TRENDING TAGS :
प्रदेश की राजधानी में आतंकी से मुठभेड़ के बाद अलर्ट, संगम नगरी में भी कड़ी चौकसी
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय इलाहाबद से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर बीडीएस दस्ते यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रहे हैं।
इलाहाबाद: प्रदेश की राजधानी के ठाकुर गंज इलाके में पुलिस और संदिग्ध आतंकी के बीच एनकाउंटर के बाद इलाहाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश से उत्तर मध्य रेलवे की तरफ आने वाली सभी रेल गाड़ियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय इलाहाबद से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। प्लेटफॉर्म और ट्रेन के अंदर बीडीएस दस्ते यात्रियों के सामान की चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा डॉग स्क्वाड भी जगह जगह यात्रियों के सामान की जांच कर रहे हैं ताकि सभी संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।
लखनऊ में आतंकी मुठभेड़ की सूचना के बाद इलाहाबाद जिला प्रशासन सहित, जीआरपी ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इलाहाबाद स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस बल के जवान जांच में जुटे हैं।
इस दौरान जीआरपी ने यात्री सहायता केंद्र से यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी देने को कहा है।
स्टेशन के बाहर स्टैंड सहित आने जाने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...