TRENDING TAGS :
मुख्तार की एंबुलेंस पर बड़ा खुलासा, यूपी के पूर्व DGP ने किया भंडाफोड़
साल 2013 में मुख्तार अंसारी ने बुलेटप्रूफ एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन अलका राय हॉस्पिटल के नाम से किया गया था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। बता दें कि पंजाब में मोहाली कोर्ट के पास मुख्तार अंसारी की एक एंबुलेंस देखी गई थी। यह एंबुलेंस मुख्तार अंसारी की लग्जरी कारों में से एक है, साथ ही यह पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है। अब इसी बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।
पूर्व डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार अंसारी के बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस के बारे में खुलासे करते हुए बताया है, "ये मामूली एम्बुलेंस नहीं बल्कि मुख़्तार का चलता फिरता क़िला है, उसका एक अलग साम्राज्य है, जिसके जरिए मुख़्तार अपने कारनामे अंजाम देता रहा है। इस गाड़ी में सेटेलाइट फोन के अलावा हथियार, असलहे और गुर्गे भी रहते हैं और मुख्तार इनका इस्तेमाल करता है।" पूर्व डीजीपी ने आगे बताया, " इस एम्बुलेंस का ड्राइवर मुख़्तार का बेहद करीबी है, जो मुहम्मदाबाद का रहने वाला है, उसका नाम सलीम है। उत्तर प्रदेश में भी जेल के बाहर इसकी यही एम्बुलेंस खड़ी रहती थी, जिसके साथ आगे पीछे गाड़ी से गुर्गे भी चलते थे।"
मुख्तार ने कब लिया ये एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, साल 2013 से ही मुख्तार अंसारी बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर रहा है। बताया जाता है कि उसने इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन 2013 में ही अलका राय हॉस्पिटल के नाम से किया गया था। इस एंबुलेंस का भुगतान खुद मुख्तार अंसारी ने किया था।