TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: फ्लैट दिलाने के नाम पर लखनऊ में 32 लाख की ठगी, नटवर गोयल समेत अन्य पर मुकदमा

Lucknow News: इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम के मुताबिक मो. इम्तियाज ने बताया कि वर्ष 2016 में वह सुलतानपुर रोड स्थित बीसीसी टावर में साथी मो. अकरम और सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ फ्लैट देखने गए थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Jan 2022 7:28 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Social Media)

Lucknow News: लखनऊ, फ्लैट दिलाने के नाम पर 32.50 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए मो. इम्तियाज ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नटवर गोयल समेत सात के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इम्तियाज प्रतापगढ़ जनपद में शहर कोतवाली इलाके के बेगम वार्ड के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम के मुताबिक मो. इम्तियाज ने बताया कि वर्ष 2016 में वह सुलतानपुर रोड स्थित बीसीसी टावर में साथी मो. अकरम और सत्य प्रकाश मिश्रा के साथ फ्लैट देखने गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात रितेश श्रीवास्तव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नटवर गोयल से मुलाकात हुई। उन्होंने अपनी बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में बताया। बातचीत शुरू हुई तो उन्होंने तमाम लुभावनी योजनाओं के बारे में बताया। उनके आफिस पहुंचे तो वहां मधु स्मृति कोहली, रवि सिंह, बबिता अग्रवाल और अनुपम प्रकाश पांडेय से मुलाकात हुई। उनके माध्यम से फ्लैट की बात तय हुई।

बीसीसी टावर में फ्लैट संख्या 603 बुक कराया गया। कई किस्तों में उक्त लोगों को चेक और नकदी के रूप में कुल 32.50 लाख रुपये का भुगतान किया। रुपयों का भुगतान होने के बाद भी नटवर गोयल और उनके साथियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं की। दबाव बनाने पर टाल मटोल करते रहे। विरोध पर नटवर गोयल ने ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए धमकी देने लगा। थाने में शिकायक की तो सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी कुछ दिन पहले डीसीपी दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी को दी और दस्तावेज दिखाए। उनके आदेश पर नटवर गोयल, रितेश श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story