×

Lucknow: आज से लोहिया अस्पताल में मुफ़्त इलाज व जांच बंद, 1 रुपये वाला पर्चा 100 रुपये का जांचें भी होगी महंगी

Lucknow News: राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में आज यानी शुक्रवार से मुफ़्त इलाज व जांचें बंद हो जाएंगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब अस्पताल पर भी संस्थान के नियम लागू होंगे।

Shashwat Mishra
Published on: 9 July 2022 9:46 AM IST
Lohia Hospital in Lucknow
X

Lohia Hospital in Lucknow (image credit social media)

Lucknow News: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के हॉस्पिटल ब्लॉक में आज यानी शुक्रवार से मुफ़्त इलाज व जांचें बंद हो जाएंगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब अस्पताल पर भी संस्थान के नियम लागू होंगे। इससे ओपीड़ी से लेकर भर्ती तक मरीज़ को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। सिर्फ़ इमरजेंसी सेवाएं ही मुफ़्त में दी जाएंगी। इस संबंध में निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद का कहना है कि मरीज़ों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर नयी व्यवस्था लागू की गई है।

1 रुपये का पर्चा अब बनेगा 100 रुपये में

बता दें कि साल 2019 में ही अस्पताल का संस्थान में विलय हो गया था। लेकिन, अभी तक नये नियम को लागू करने से रोका गया था। मग़र, संस्थान द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब नई दरें लागू की जा सकी हैं। गौरतलब है कि हॉस्पिटल ब्लॉक में रोज़ाना 3000 मरीज़ों का ओपीड़ी में इलाज होता है। इससे न सिर्फ़ इन्हें मुफ़्त इलाज से वंचित होना पड़ेगा। बल्कि, इलाज पर ज़्यादा रुपये खर्च करने होंगे।

हॉस्पिटल ब्लॉक में हैं 400 बेड़

जानकारी के तौर पर बता दें कि हॉस्पिटल ब्लॉक में 400 बेड़ हैं। जहां जनरल सर्जरी, हड्डी, ईएनटी, मानसिक, त्वचा, नेत्र व डेंटल समेत कई अन्य विभागों का संचालन किया जा रहा था। ज्यादातर मरीज़ों को भर्ती भी करना पड़ता था। मग़र, अब मरीज़ों को एक दिन भर्ती होने का शुल्क 250 रुपये चुकाना होगा। जबकि, 2500 रुपये एकमुश्त जमा करने पर ही भर्ती हो सकेंगे।

सेवाएं / दरें (रुपये में)

• ओपीडी / 100

• बेड शुल्क / 250

• सीटी स्कैन / 1000 से 6000

• एमआरआई / 3500 से 9000

• एक्स-रे / 150 से 600

जांच / शुल्क (रुपये में)

• सीबीसी / 165

• ईएसआर / 35

• एईसी / 40

• विटामिन डी / 800

• विटामिन बी12 / 330

• एलएफटी / 125

• केएफटी / 55

• थायराइड / 360

• यूरिन कल्चर / 250।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story