×

कोरोना मरीजों को नहीं है इन सामानों की किल्लत, सप्लायर्स ने किया दावा

दवा कारोबारियों के मुताबिक, दवाओं की कोई कमी नहीं है। ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है लेकिन उसकी किल्लत जैसी कोई बात नहीं है।

Network
Published By Network
Published on: 16 April 2021 2:39 PM IST (Updated on: 16 April 2021 4:03 PM IST)
कोरोना मरीजों के लिए जरूरी चीजों की नहीं है किल्लत
X

कोरोना मरीजों के लिए जरूरी चीजों की नहीं है किल्लत (प्रतीकात्मक फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: कुछ समय तक किल्लत रहने के बाद वर्तमान समय में लखनऊ में ऑक्सीजन, स्टीम मशीन, नेबुलाइजर या सेनेटाइजर की कोई किल्लत नहीं है। यह दवाओं के कुछ बड़े थोक सप्लायर्स ने कही है।

दवा कारोबारियों का कहना है कि वर्तमान में लोगों को सिर्फ जरूरत भर की दवाएं ही खरीदनी चाहिए और दवाओं को स्टोर करने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए। दवाओं की कोई कमी नहीं है। दवाओं की सप्लाई चेन बनी हुई है। इसी तरह ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है लेकिन उसकी किल्लत जैसी कोई बात नहीं है सभी जरूरतमंद लोगों को मिल जा रही है।

पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि बाजार से मल्टी विटामिन की गोलियां गायब हो गई हैं। सर्जिकल आइटम का संकट हो गया है। ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है और उसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसी तरह स्टीम मशीन और नेबुलाइजर का संकट होने की बात भी आई थी।

CM Yogi (फोटो- सोशल मीडिया)

महामारी को हराने के लिए तैयार प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कोरोना पीड़ित हुए कोरोना से उत्पन्न हो रहे हालात पर निगाह रख रहे हैं। सरकार ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी हुई है कि किसी भी स्तर पर आवश्यक दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। सरकार ने कहा है कि आवश्यक दवाओं की कमी होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह सरकार ने यह भी कहा है कि कोविड मरीजों को भर्ती करने से यदि कोई अस्पताल इंकार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना के इलाज में काम आने वाली रेमिडिसिवर, आइवरमैक्टिन, पैरासिटामॉल, डाक्सिसाईक्लिन, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन-सी, जिंक टैबलेट, विटामिन बी कॉम्पलेक्स और विटामिन डी 3 की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर हर जिले में दवाओं की उपलब्धता पर निगाह रख रहे हैं और कहीं पर कमी की जानकारी होते ही सप्लाई चेन को दुरुस्त कर रहे हैं।

Shreya

Shreya

Next Story