×

Lucknow Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, जानें क्या है ताजा भाव

Lucknow Gold Silver Price Today 20 May 2023: शनिवार यानि 20 मई को सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। जानिए आपके शहर में क्या है दाम...

Krishna Chaudhary
Published on: 20 May 2023 10:30 AM IST
Lucknow Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता और चांदी हुई महंगी, जानें क्या है ताजा भाव
X
Lucknow Gold Silver Price Today 20 May 2023 (फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow Gold Silver Price Today 20 May 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानि 20 मई को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमत बढ़ी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 60302 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत बढ़कर 71834 रुपये पर पहुंच गई है।

बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक, आज 995 कैरेट वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60061 रूपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 कैरेट वाला सोना 55237 रूपये हो गया है। इसके अलावा 750 कैरेट वाले सोने का भाव 45227 रूपये और 585 कैरेट वाले सोना का भाव सस्ता होकर 35277 रूपये में आ गया है। वहीं, 999 कैरेट वाली चांदी 71834 के भाव पर कारोबार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में भाव

कानपुर - 56,800 (22 कैरट) 61,950 (24 कैरट)

आगरा - 56,800 (22 कैरट) 61,950 (24 कैरट)

नोएडा - 56,800 (22 कैरट) 61,950 (24 कैरट)

गाजियाबाद - 56,800 (22 कैरट) 61,950 (24 कैरट)

वाराणसी - 56,800 (22 कैरट) 61,950 (24 कैरट)

देश के 4 महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

- नई दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 61020 रूपये

- मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 60870 रूपये

- कोलकाता में 10 ग्राम सोने का भाव 60870 रूपये

- चेन्नई में 10 ग्राम सोने का भाव 61360 रूपये

4 महानगरों में 22 कैरेट का सोने का भाव

- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 55950 रूपये

- मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 55800 रूपये

- कोलकाता में 10 ग्राम सोने का भाव 55800 रूपये

- चेन्नई में 10 ग्राम सोने का भाव 56250 रूपये

घर बैठे ऐसे जाने सोने-चांदी का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर जाने के अलावा आप अन्य तरीकों से भी घर बैठे सोने-चांदी के ताजा खुदरा रेट जान सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। आपको कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

बता दें कि IBJA केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों, शनिवार एवं रविवार को सोने-चांदी के भाव जारी नहीं करता है। एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी रेट देशभर में मान्य होते हैं, लेकिन दिखने वाली कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story