×

Lucknow News: विधान भवन में लगा हेल्थ ATM, सत्र के दूसरे दिन विधायकों व मंत्रियों ने कराई जांचे

Lucknow News Today: विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधान भवन में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई।

Shashwat Mishra
Published on: 20 Sep 2022 4:49 PM GMT
Lucknow News In Hindi
X

हेल्थ ATM पर जांच कराते हुए विधायकों व मंत्री

Lucknow News: विधानसभा के मानसून सत्र (UP Assembly Monsoon Session) के दूसरे दिन मंगलवार को विधान भवन में हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई। इस दौरान हेल्थ एटीएम (Health ATM) के जरिए विधायकों और एमएलसी ने अपने शरीर की स्क्रीनिंग कराई। साथ ही, स्वास्थ्य शिविर में तैनात डॉक्टर्स की टीम ने उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद, उन्हें परामर्श व दवा दी। जिन मंत्रियों व विधायकों ने हेल्थ एटीएम की सुविधाएं ली, उसमें विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह सहित कई विधायकों ने अपनी जांच कराई।

हेल्थ एटीएम में होती हैं बेसिक जांचें

हेल्थ एटीएम (Health ATM) के जरिये अभी 12 तरह के टेस्ट हो रहे हैं। जिसमें बीएमआई, हाइड्रेशन, फैट, बॉन मास, मसल्स, वाइसेरल फैट, मेटाबॉलिक एज, मसल क्वालिटी स्कोर, बेसल मेटाबॉलिक रेटिंग, टेम्परेचर, पल्स और ऑक्सीजन टेस्ट शामिल हैं।


एक मशीन की कीमत 10 लाख रुपये

बता दें कि एक हेल्थ एटीएम मशीन की कीमत दस लाख रुपए है। इस प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी प्रबंधन (smart city management) ने करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। उम्मीद है कि शहर के सभी प्रमुख बाजारों के अलावा चौराहों, पार्क और ऐसी जगह जहां पर नियमित लोगों का आना-जाना होता है, वहां भी इनको लगाया जाएगा। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके। लखनऊ शहर की मौजूदा आबादी करीब 35 लाख से ज्यादा है। इसमें आम दिनों में प्रतिदिन 20 लाख लोग घर से बाहर निकलते है। उसके अलावा राजधानी होने की वजह से लाखों बाहरी लोगों का आना भी होता है। वह भी इसका लाभ ले सकेंगे।


इन 13 जगहों पर शुरू हो चुकी है बेसिक हेल्थ जांच

  • स्मार्ट सिटी ऑफिस, लालबाग
  • डीसी ऑफिस, कैसरबाग
  • एनके रोड सीएचसी
  • राजाजीपुरम सीएचसी
  • अलीगंज सीएचसी
  • ऐशबाग सीएचसी
  • खरगापुर पीएचसी
  • छितवापुर सीएचसी
  • चंदर नगर सीएचसी
  • इंदिरा नगर सीएचसी
  • औरंगाबाद सीएचसी
  • एमआईएस चौराहा, राजाजीपुरम
  • किला मोहम्मदी यूपीएचसी
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story