TRENDING TAGS :
Lucknow: तेज बारिश ने दी गर्मी से राहत, भीषण जाम ने रुलाया
Lucknow: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लखनऊ में हुई बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।
आज लखनऊ में हुई तेज बारिश से हजरतगंज इलाके में भीषण जाम लग गया (Photo-Ashutosh Tripathi Newstrack)
लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लखनऊ में हुई बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।
पिछले कई दिनों से लगातार पड़ तेज धूप के चलते लोगों का बुरा हाल हो गया था, लेकिन बारिश होने तापमान में काफी कमी आयी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिन ऐसे ही बारिश होती रहेगी।
आज लखनऊ में तेज बारिश के चलते हजरतगंज इलाके में भीषण जाम लग गया, जिसके चलते लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। इस दौरान सड़क पर घंटों वाहन रेंगते रहे। बारिश रुकने के काफी देर बाद ही यातायात सामान्य हो पाया।
इसके अलावा लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ तेज बारिश हो सकती है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। यूपी के तीन-चार जिलों को छोड़ दें तो बाकी सभी शहरों में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही दर्ज किया गया था।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद आज हुई झमाझम बारिश से लखनऊ वासियों को काफी राहत मिली है।