×

Lucknow News: गणेश विसर्जन के चलते लखनऊ में भीषण ट्रैफिक जाम, परिवर्तन चौक से आईटी तक फंसे रहे वाहन

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गणेश विसर्जन के चलते परिवर्तन चौक से आईटी तक भीषण जाम लग गया जिसके कारण सड़कों पर घंटों तक गाड़ियाँ रनगति रही।

Ashutosh Tripathi
Published on: 9 Sept 2022 9:28 PM IST
Heavy jam in Lucknow due to Ganesh immersion, vehicles kept crawling from Parivartan Chowk to IT for hours
X

गणेश विसर्जन के चलते लखनऊ में भीषण ट्रैफिक जाम: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गणेश विसर्जन के चलते परिवर्तन चौक से आईटी तक भीषण जाम लग गया जिसके कारण सड़कों पर घंटों तक गाड़ियां रेंगती रही।

देखें तस्वीरें-


गणेश विसर्जन के दौरान लगा भीषण जाम।


डाला जैसी गाड़ियों में भगवान् गणेश की प्रतिमा लेकर निकले लोग ।


इस भीषण जाम में फंसने का मतलब आप दो से तीन घंटे देरी से पहुंचेंगे अपने घर।


यही समय होता है जब लोग अपने-अपने काम से वापस घरों को लौट रहे होते हैं।


राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल ऐसे समय पर ही खुल जाती है।


ट्रैफिक जाम लगने का मुख्य कारण, लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना, घर पहुँचने की जल्दी में शार्टकट लेना।










Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story