TRENDING TAGS :
होली पर लखनऊ बनेगा नो कट जोन, नहीं गुल होगी बिजली
विद्युत् निगम ने होली के दिन लखनऊ को नो कट जोन घोषित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 1 मार्च की मध्य रात्रि से 2 मार्च की मध्यरात्रि तक शहर में रोस्टरिंग नहीं होगी। सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारु ढंग से जारी रहेगी। वही जलकल विभाग ने भी होली पर रंग के त्यौहार में कोई व्यवधान न आये इसके लिए 5 घंटे अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।
लखनऊ: विद्युत् निगम ने होली के दिन लखनऊ को नो कट जोन घोषित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 1 मार्च की मध्य रात्रि से 2 मार्च की मध्यरात्रि तक शहर में रोस्टरिंग नहीं होगी।
सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सुचारु ढंग से जारी रहेगी। वहीं जलकल विभाग ने भी होली पर रंग के त्यौहार में कोई व्यवधान न आये इसके लिए 5 घंटे अतिरिक्त पानी की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।
फॉल्ट के लिए तैयार टीम
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया होली के समय काफी भी फाल्ट होने पर एक टीम हमेशा तैयार रहेगी और तुरंत मौके पर पहुंचकर फाल्ट ठीक किया जायेगा। इसके लिए सभी डिवीज़न में क्विक एक्शन टीम बनाई गयी है जो विशेष रूप से होली के समय तुरंत काम करने के लिए तैयार रहेगी। बड़े फाल्ट होने पर दूसरे बिजली घरों से बिजली आपूर्ति का प्रबंध भी किया गया है.
5 घंटे की अतिरिक्त जलापूर्ति
जल निगम के अधिकारीयों ने बताया की होली पर पानी जयादा खर्च होता है इसलिए सुबह 3 घंटे और शाम को 2 घंटे अतिरिक्त जलापूर्ति की जाएगी। अभी सामान्य तौर पर सुबह और शाम 6 से 9 बजे तक जलापूर्ति होती है लेकिन होली के दिन 2 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम को 6 बजे से 11 बजे तक पानी आपूर्ति होगी। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों और मांग के अनुसार जल निगम के टैंकर से भी पानी दिया जायेगा।