TRENDING TAGS :
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने पेश की मिसाल, UP को कोरोना के बीच दी बड़ी राहत
इंटीग्रल के चांसलर और प्रो-चांसलर प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में 2000 mtl का ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है।
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। लगातार रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने से कोविड-19 का ग्राफ (Covid-19 graph) तेजी से बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में महामारी की वजह से हालत हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच अलग-अलग राज्यों से कई ऐसे मामले भी सामने आए, जहां पर मरीजों ने ऑक्सीजन, बेड और इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा दी है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। इससे इन राज्यों में अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी देखी जा रही है। मरीजों को बेड और ऑक्सीजन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने पेश की मिसाल
इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी को एक बड़ी राहत दी है इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (Integral University) के चांसलर प्रोफेसर वसीम अख्तर और प्रो-चांसलर प्रोफेसर नदीम अख्तर ने। इन्होंने यहां पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में 2 हजार मीट्रिक टन लीटर का ऑक्सीजन का प्लांट लगवा दिया है। जिससे प्रदेश को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। महामारी के इस दौरान में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने सभी के लिए मिसाल पेश की है।
इसके अलावा लखनऊ में ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत के दौर में बीते दिनों पीजीआई में भी एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, इससे राजधानी लखनऊ के सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलेगा।
बीते 24 घंटे में सामने आए 29,192 नए मामले
बता दें कि यूपी में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 3,058 मामले दर्ज किए गए, जबकि 5,686 को छुट्टी दी गई है। बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 38,687 डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन को दो दिन यानी गुरूवार सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।