TRENDING TAGS :
लखनऊ : 'कला संबंध' प्रदर्शनी में दूसरे दिन दिखी बेहतरीन कलाकारी
इंसान भाग्य से बनता है और कलाकार सौभाग्य से यह वाक़्या यहां अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में चार दिवसीय 'कला संबंध' नामक सामूहिक कला प्रदर्शनी में नजर आया।
लखनऊ : इंसान भाग्य से बनता है और कलाकार सौभाग्य से यह वाक़्या यहां अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में चार दिवसीय 'कला संबंध' नामक सामूहिक कला प्रदर्शनी में नजर आया।
ये भी देखें : लखनऊ : शिवसेना सांसद संजय राउत को गवाही के लिए समन जारी
जहां पर पूरे भारत से आये कलाकारों ने अपनी कलाकृतियां प्रदर्शित की।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज में कला के संबंध को दर्शाने का है।
यहां पर कलाकारों ने समाज में हो रही गतिविधियों को अपनी कल्पना द्वारा एक नया रूप देकर प्रदर्शित किया।
इसमें अंकित ने एंटीक कलेक्शन, योगेश ने मूविंग डॉग, ममता भारती ने टाइम जोन, रामविनय ने भस्महोली और प्रशांत ने प्रेशर ऑफ चेयर पर अपनी कलाकृति प्रदर्शित की।
ये भी देखें :टीईटी की अनिवार्यता कानून बनने से पहले नियुक्त अध्यापकों पर लागू नहींः हाईकोर्ट
इस मौके पर जब यहां के कलाकारों से 'कला संबंध' के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि कलाकार भी एक सामाजिक प्राणी है और उसका कर्तव्य है कि वह समाज में अपनी कलाकृतियों से कुछ नया सिखा पाए।।