TRENDING TAGS :
देवरिया कांड: सपा -कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बीजेपी के इस नेता का मांगा इस्तीफा
लखनऊ: देवरिया प्रकरण की सीबीआई जांच कराने और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई के बावजूद मामला गरमाता ही जा रहा है। सपा और कांग्रेस समेत वाम दलों ने आज कानपुर समेत प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन कर विभागीय मंत्री का इस्तीफा मांगा। वामपंथी, कांग्रेसी और विभिन्न विपक्षी दलों के लोग सड़क पर उतरे। उन्होंने जमकर भी नारेबाजी की।
कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई जांच को बताया दिखाया
कांग्रेस पार्टी की तरफ से आरोप लगाते हुए कहा गया कि देवरिया कांड की सीबीआई जांच का आदेश महज दिखावा है। कांग्रेसियों ने महिला कल्याण विभाग प्रो. रीता बहुगुणा जोशी की मंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की। प्रमुख सचिव रेणुका कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि गत पांच वर्ष प्रमुख सचिव इसी विभाग में तैनात हैं। सरकार ने उन पर कार्रवाई करने के बजाए उनको जांच समिति में रखा है। इस घिनौने कांड पर कांग्रेस खामोश नहीं बैठेगी। गुरुवार को सभी जिला केंद्रों पर प्रदर्शन हुआ और राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग के ज्ञापन सौंपे गए।अपना दल भी भाजपा शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि पर खफा दिखा और बिहार की तर्ज पर विभागीय मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। वामदलों ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जिला केंद्रों पर प्रदर्शन कर देवरिया कांड पर विरोध जताया।
ये भी पढ़ें...अब CBI करेगी देवरिया कांड की जांच, पिछली सरकारें जिम्मेदार : योगी
सपा ने की सरकार बर्खास्त करने की मांग
कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। विधायक सोलंकी ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है, लेकिन बहन-बेटियों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है। देवरिया की घटना बहुत चिंताजनक और दुःखद है। इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कर जल्द फैसला सुनाकर संदेश दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस मामले का संज्ञान स्वयं राष्ट्रपति लें और जिम्मेदार योगी सरकार को बर्खास्त करें। चित्रकूट में वाम दलों ने देवरिया कांड, महंगाई और बढ़ते अपराध के आरोपों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार से इस्तीफा मांगा।