×

KGMU: BSc व MSc नर्सिंग के फर्स्ट ईयर छात्रों ने मनाई फ्रेशर पार्टी, VC बोले- सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं

Lucknow News: राजधानी के KGMU के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज ने बीएससी व एमएससी नर्सिंग-2021बैच के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुआ।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 22 April 2022 8:33 PM IST
KGMU News
X

KGMU: BSc व MSc नर्सिंग के फर्स्ट ईयर छात्रों ने मनाई फ्रेशर पार्टी।

Lucknow News Today: राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज की ओर से आज बीएससी व एमएससी नर्सिंग-2021 (BSC Nursing-2021) बैच के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (Atal Bihari Bajpayee Scientific Convention Center) में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति ले.जन. बिपिन पुरी (Medical University Vice Chancellor Lt.Jan. Bipin Puri) ने छात्रों का उत्साहवर्धन एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए।

'सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं'

कार्यक्रम में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी (Vice Chancellor Lt.Jan. Bipin Puri) ने छात्रों से कहा कि जीवन में कुछ करने के लिए मायने यह रखता है कि आप अपने को कैसे लगातार उन्नति की ओर ले जाते है। आपका व्यक्तिगत कमिटमेंट ही आपको सफलता की ओर ले जा सकता है। आप सभी एक ऐसे संस्थान के साथ जुड़ गये हैं, जो अपने में एक ब्रांड है, जिसका 100 वर्षो से भी ज्यादा का गौरवशााली इतिहास रहा है। आपको स्वयं अपने से ही प्रतिस्पर्धा करनी होगी। तभी आप अपने और अपने माता-पिता के सपनों को पुरा कर सकते है। इसके साथ ही कुलपति ने कहा की सफल होने का का कोई शार्ट कट नही होता, कठिन परिश्रम स्वयं ही करना होता है।

इन्हें मिला मिस्टर व मिस फ्रेशर

डीन छात्र कल्याण प्रो. आर एन श्रीवास्तव (Dean Student Welfare Prof. RN Srivastava) ने केजीएमयू में चल रही विभिन्न छात्र कल्याण योजनाओं की शुरुआत की। नर्सिंग फैकल्टी की डीन प्रो. अपजीत कौर ने नए छात्रों को आशीर्वाद दिया। वहीं, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर का खिताब मुजफ्फर अहमद और मिस फ्रेशर का आंचल जायसवाल को मिला। जबकि, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर आशुतोष शर्मा और मिस फ्रेशर स्वाति राय बनीं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story