TRENDING TAGS :
Transfer In UP: यूपी में 69 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर, अनुकम्पा व जनहित आधारित बताया ट्रांसफर
Deputy SP Transfer In UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लिस्ट जारी की गई इस लिस्ट को एडीजी प्रशासन के आदेश पर जारी किया गया जिसमें 69 डिप्टी एसपी के तबादले दिखाए गए।
Deputy SP Transfer In UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लिस्ट जारी की गयी इस लिस्ट को एडीजी प्रशासन के आदेश पर जारी किया गया जिसमें 69 डिप्टी एसपी के तबादले दिखाए गए। ये लिस्ट मंगलवार रात को आउट हुई जिसमें कई डिप्टी एसपी अनुकम्पा व कई जनहित के आधार पर ट्रांसफर किये गए जिसमे से अयोध्या में तैनात अनिल कुमार सचान को पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम थाना, सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ स्तिथ मुख्यालय में तैनात रही मिनाक्षी शर्मा मण्डलाधिकारी मेरठ,सहकारिता प्रकोष्ठ मेरठ क्षेत्र में तैनात रही रीता शुक्ल को सहायक सेनानायक 6वी वाहिनी पीएसी मेरठ,अभिसूचना विभाग लखनऊ में तैनात रहे महेश त्यागी को सीबीसीआईडी बरेली सेक्टर,सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में तैनात रहे विजय कुमार सिंह को सुरक्षा मुख्यालय,अलीगढ में सीओ एलआईयू पद पर तैनात रही नीलम शर्मा को सीओ साइबर क्राइम थाना, ईओडब्लू मुख्यालय में तैनात रहे परवेज़ आलम को 23वी वाहिनी पीएसी सहायक सेनानायक,विशेष शाखा अभिसूचना रायबरेली में तैनात रहे संजीव कुमार को चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसरकुशीनगर बनाया गया।
मिर्जापुर में तैनात रहे राजेश कुमार राय को चंदौली ज़िले भेजा
अभिसूचना मुख्यालय में तैनात मंजू शुक्ला को अभिसूचना मुख्यालय उप्र, मिर्जापुर में तैनात रहे राजेश कुमार राय को चंदौली ज़िले भेजा गया। पीटीएस मेरठ में तैनात रहे सुनील शर्मा को सीबीसीआईडी,सुल्तानपुर ज़िले में तैनात रहे नरसिंघ नारायण शर्मा को 42वी पीएसी प्रयागराज, हाथरस में तैनात मनोज कुमार शर्मा को हाथरस में ही रखा गया, महराजगंज में तैनात सुनील कुमार राय को सीओ रेलवे बलिया व गोरखपुर, भदोई में तैनात अविनाश चन्द सिन्हा को साइबर क्राइम थाना वाराणसी, सीबीसीआईडी में तैनात कमल सिंह को वही सीओ पद पर तैनात किया। जालौन में निरीक्षक पद पर तैनात रहे सीओ अलोक सक्सेना को जालौन तैनाती, मुरादाबाद ज़िले में तैनात रही प्रभा सिंह को 9वी पीएसी वाहिनी मुरादाबाद, खाद्य प्रकोष्ठ में तैनात सतीश कुमार सिन्हा को वही मिली तैनाती,फ़िरोज़ाबाद में तैनात शैलेन्द्र कुमार शर्मा को वही मिली तैनाती,सीबीसीआईडी में तैनात रहे प्रमोद कुमार झा को वही मिली तैनाती,लखनऊ एलआईयू में तैनात सुधा चौधरी को एसीपी एलआईयू लखनऊ के पद पर तैनात,ईओडब्लू मुख्यालय में तैनात विजय लक्ष्मी पांडेय को पीटीएस गोरखपुर भेजा गया।
पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात अल्पना घोष को साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मिली तैनाती,ईओडब्लू मुख्यालय में तैनात दिनेश कुमार को संभल ज़िले भेजा गया,सीबीसीआईडी में तैनात सुनीता सिंह को प्रयागराज रेलवे में मिली तैनाती,पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात संजय कुमार सिंह को प्रयागराज ज़िले भेजा गया, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से राज कुमार सिंह यादव को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज,एटीएस मुख्यालय में तैनात सुनील कुमार सिंह को सीओ एटीएस के रूप में तैनात,पावर कारपोरेशन लखनऊ में तैनात शिव स्वरुप को 12वी वाहिनी पीएसी फतेहपुर,मण्डलाधिकारी साहरनपुर से संगीता सिंह को भ्रस्टाचार निवारण संगठन मेरठ यूनिट, डीजीपी मुख्यालय में तैनात गिरीश कुमार सिंह को आगरा ज़िले भेजा, पीटीसी सीतापुर में तैनात शिवनारायण को 30वी वाहिनी पीएसी गोण्डा, मण्डलाधिकारी मिर्ज़ापुर से ज्योत्सिना मिश्रा को प्रयागराज एलआईयू पद पर तैनात किया, 26वी वाहिनी पीएसी गोरखपुर से देव नारायण यादव को 42वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज, कुशीनगर में तैनात फूल चंद्र राम को 20वी वाहिनी पीएसी वाहिनी पीएसी आजमगढ़, चंदौली में तैनात शेषमणि पाठक को पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, अम्बेडकरनगर में तैनात कृष्णकांत शुक्ला को एडीजी पीएसी का स्टाफ अफसर बनाया गया।
आगरा में तैनात दिनेश कुमार सिंह को 35वी वाहिनी पीएसी लखनऊ,प्रयागराज में तैनात अतुल अंजान त्रिपाठी को वाराणसी ग्रामीण,जालौन में तैनात वीरेंदर कुमार श्रीवास्तव को गोरखपुर मण्डलाधिकारी,संभल ज़िले में तैनात गोपाल सिंह को 15वी वाहिनी पीएसी आगरा,जौनपुर में तैनात रणविजय सिंह को 8वी वाहिनी पीएसी बरेली,गाज़ीपुर ज़िले में तैनात ओजस्वी चावला को बदायू ज़िले भेजा गया,हमीरपुर में तैनात अखिलेश राजन को ईओडब्लू लखनऊ,बुलंदशहर में तैनात सुरेश कुमार को 47वी वाहिनी पीएसी गाज़ियाबाद,बलिया में तैनात जगवीर सिंह चौहान को 41वी वाहिनी पीएसी गाज़ियाबाद, मऊ में तैनात राज कुमार सिंह को एसीपी लखनऊ भेजा गया।
मेरठ में तैनात संजीव कुमार दीक्षित को भेजा एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय
मेरठ में तैनात संजीव कुमार दीक्षित को एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय,गोरखपुर में तैनात विमल कुमार सिंह को एसटीएफ लखनऊ मुख्यालय,अमेठी में तैनात गुरमीत सिंह को पीटीसी सीतापुर, वाराणसी ग्रामीण में तैनात जगदीश काली रमन को आरटीसी चुनार मिर्ज़ापुर,अलीगढ में तैनात इंदु सिद्धार्थ को बिजनौर, मऊ में तैनात राजीव प्रताप सिंह को सीएम सिक्योरिटी लखनऊ, महराजगंज में तैनात धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय को सीओ लॉ एंड आर्डर डीजीपी मुख्यालय, बुलंदशहर में तैनात जीतेन्द्र कुमार रस्तोगी को 37वी पीएसी वाहिनी कानपुर,मुरादाबाद में तैनात अलोक कुमार अग्रहरि को सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, जालौन में तैनात संतोष संतोष कुमार को साइबर क्राइम थाना आगरा,जालौन में तैनात शाहिदा नसरीन, साइबर क्राइम थाना गोंडा, बागपत में तैनात अनुज मिश्रा को चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसर, सुरक्षा,चकेरी कानपुर, बांदा में तैनात सियाराम को चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसर बरेली ऐरपोर्ट,सहारनपुर में तैनात रिज़वान को सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ मुख्यालय, मण्डलाधिकारी गोरखपुर तैनात रहे राजेश कुमार सिंह को 32वी वाहिनी पीएसी लखनऊ, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊओ में तैनात रही शैलजा मिश्रा को मुरादाबाद में मिली तैनाती,अतुल कुमार यादव को एटीएस लखनऊ से साइबर क्राइम थाना प्रयागराज, सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ में तैनात समीक्षा यादव को ईओडब्लू मेरठ यूनिट,1090 में तैनात रही मोनिका यादव को 38वी वाहिनी पीएसी अलीगढ,भर्ती बोर्ड में तैनात मिथलेश कुमार तिवारी को एसडीआरएफ लखनऊ और एसडीआरएफ लखनऊ में तैनात एहसानउल्लाह खान को भर्ती बोर्ड में तैनाती मिली।