TRENDING TAGS :
Lucknow Hotels: एलडीए की टीम ने उठाया कड़ा कदम, चारबाग स्थित होटल एसएसके इंटरनेशनल को किया सील
Lucknow Hotels Seals: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सख्त रूख अपनाते हुए शहर के चारबाग़ स्थित होटल एसएसके इंटरनेशनल को एलडीए की टीम ने सील कर दिया है।
Lucknow News Today: राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल अग्निकांड (levana hotel fire) के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सख्त रूख अपनाते हुए शहर के उन होटलों और इमारतों को सील करना शुरू कर दिया है जिसमें आग से निपटने के लिए मानक रूप से सिस्टम मौजूद नहीं हैं। इसीक्रम में चारबाग़ स्थित होटल एसएसके इंटरनेशनल को एलडीए की टीम ने सील कर दिया है।
होटल एसएसके इंटरनेशनल को एलडीए ने किया सील- देखें तस्वीरें
लेवाना अग्निकांड के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण का अवैध होटलों के को सील करने का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।
शहर में चल रहे अवैध होटलों को चिन्हित कर LDA कर रहा सील की कार्रवाई।
एलडीए ने होटल एसएसके इंटरनेशनल के गेट पर लिख दिया है "यह निर्माण LDA द्वारा सील किया गया है।
होटल एसएसके इंटरनेशनल लखनऊ के चारबाग में स्थिति है।
होटल एसएसके इंटरनेशनल के गेट पर LDA की सील पट्टी लगा दी गई है।
राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में हुए लेवाना होटल अग्निकांड (levana hotel fire Case) में अपनी जान गंवाने वाले अमान गाजी के पिता ने लेवाना होटल के ध्वस्तीकरण (demolition) को लेकर आए सरकारी फरमान पर शासन व प्रशासन की तारीफ की है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार शहर में बने ऐसे और होटलों और बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करे।