×

Lucknow News: गंगाजल से मंदिर परिसर को किया गया शुद्ध, सिरफिरे युवक ने तोड़ दी थी शनिदेव की मूर्ति

Lucknow News: हनुमान जी मदिर में मूर्ति के लिए बुद्धि शुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बुद्धि शुद्धि प्रार्थना सभा के बाद गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 11 Sep 2022 2:56 AM GMT
Entire temple complex was purified with Gangajal
X

 लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र (Chowk Police Station Area) अंतर्गत गोमती नदी के किनारे बने लेटे हनुमान जी मंदिर में एक युवक ने अपनी पहचान छुपा कर हिंदू देवी देवताओं की और शनिदेव की मूर्ति मूर्ति को खंडित कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद लेटे हुए हनुमान जी मदिर में मूर्ति के लिए बुद्धि शुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बुद्धि शुद्धि प्रार्थना सभा के बाद गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया है।

बता दें कि हिंदू संगठन (Hindu organization) द्वारा इस मामले पर अपना पूर्ण जोर विरोध दर्ज कराने के बाद इस मामले में पुलिस ने अभी तक कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया है।

देखें तस्वीरें-

लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

मदिर में मूर्ति के लिए बुद्धि शुद्धि प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

पूरे मंदिर को पंडित जी ने बाल्टी में गंगा जल लेकर परिसर को शुद्ध किया

लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

मंदिर परिसर को गंगाजल से शुद्धिकरण के दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगे

लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

शनिदेव की मूर्ति को भी गंगाजल से शुद्ध किया गया।


लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

बता दें कि हनुमान जी मंदिर में एक युवक ने अपनी पहचान छुपा कर हिंदू देवी देवताओं और शनिदेव की मूर्ति की मूर्ति को खंडित कर दिया।


लखनऊ: गंगाजल से पूरे मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

हिंदू संगठन (Hindu organization) द्वारा इस मामले पर अपना पूर्ण जोर विरोध दर्ज कराने के बाद इस मामले में पुलिस ने अभी तक कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story