×

Lucknow Lulu Mall: लुलु मॉल में ये सुविधाएं, इंटरनेशनल ब्रांड्स की खूब भरमार

Lulu Mall in Lucknow: यूपी के सबसे बड़े लुलु मॉल अंदर एक बहुत बड़ा फूड कोर्ट भी है। इस फूड कोर्ट में 15 एक लाजवाब रेस्टोरेंट है और 25 ब्रांड आउटलेट हैं।

Vidushi Mishra
Written By Vidushi Mishra
Published on: 14 July 2022 1:21 PM GMT
lulu mall lucknow photos
X

lulu mall lucknow photos (फोटो- सोशल मीडिया)

Lulu Mall in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु मॉल दुनिया के सबसे बड़े मॉल्स (Lucknow Biggest Mall) में से एक है। इस मॉल में एक साथ 50,000 लोग शॉपिंग कर सकते हैं। ये मॉल लखनऊ में सुल्तानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में है। 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना ये लुलु मॉल यूपी क्या देश के अन्य मॉल से काफी अलग है। यहां पर बाकी मॉल की तरह नेशनल ब्रांड तो हैं ही, साथ ही ऐसे कई इंटरनेशनल ब्रांड्रस है जो अन्य मॉल्स में देखने को नहीं मिलेंगे।

यूपी के सबसे बड़े लुलु मॉल अंदर एक बहुत बड़ा फूड कोर्ट भी है। इस फूड कोर्ट में 15 एक लाजवाब रेस्टोरेंट है और 25 ब्रांड आउटलेट हैं। इस फूड कोर्ट में एक बार में 1600 लोग बैठ सकते हैं। साथ ही यहां पर मल्टी लेवल पॉर्किंग का क्या ही कहना है। एक बार में इस मॉल के अंदर 3000 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।

लुलु मॉल के अंदर ये सुविधाएं (These Amenities Inside Lulu Mall)

एटीएम की सुविधा मॉल के अंदर

1600 लोगों के एक साथ फूडकोर्ट में बैठने का व्यवस्था

एक साथ एक बार में 50 हजार लोग कर सकते हैं शॉपिंग

मॉल में 300 से अधिक इंटरनेशनल नए ब्रांड और नेशनल ब्रांड

11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स थियेटर

15 रेस्टोरेंट, 25 आउटलेट का फूडकोर्ट

लुलु मॉल (फोटो-सोशल मीडिया)

बेबी केयर रूम

बच्चों के खेलने के लिए Funtura

बैगेज काउंटर

कस्टमर लिफ्ट

कार वॉशिंग की सुविधा

पीने का पानी की सुविधा

दिव्यांगों के लिए अलग वॉशरूम की व्यवस्था

मल्टी लेवल कार पार्किंग

लुलु मॉल में एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधा

दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था

आपको बता दें कि भारत में लुलु ग्रुप द्वारा यूपी के लखनऊ में बनाया गया पांचवां मॉल है। यहां के अलावा बेंगलुरू, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और त्रिशूर में भी लुलु मॉल हैं।

चारबाग से लुलु मॉल कैसे पहुंचे (How to reach Lulu Mall from Charbagh)

लुलु मॉल (फोटो-सोशल मीडिया)

चारबाग से लुलु मॉल पहुंचने में आपको ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का समय लगेगा।

चारबाग से लुलु मॉल 13 किमी दूर है।

चारबाग से लुलु मॉल पहुंचने के लिए आपको सदर बाजार से दिलकुशा कोठी होते हुए वाराणसी लखनऊ रोड से शहीद पथ के लिए बाईपास लेकर मुड़ लेना है।

इतना सब जानने के बाद मन में अब ये सवाल उठता है कि आखिर इस लुलु मॉल का मालिक कौन है। उनकी कितनी प्रापर्टी है। वो कहां रहता है। आइए इन सब सवालों का जवाब देते हैं।-

लुलु मॉल का मालिक (Owner of Lulu Mall)

लुलु ग्रुप के मालिक एम ए युसूफ अली (Yusuff Ali) लुलु मॉल के मालिक हैं।

लुलु ग्रुप के बारे में (About Lulu Group)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) राजधानी अबू धाबी में लुलु ग्रुप का मुख्यालय है।

सिर्फ सालभर का ही लुलु ग्रुप का टर्नओवर(Lulu Group Turnover) 8 अरब डॉलर का है।

लुलु ग्रुप का बिजनेस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप समेत 22 देशों में फैला हुआ है।

यूसुफ अली के बारे में (About Yusuf Ali)

यूसुफ अली (फोटो- सोशल मीडिया)

दुनिया के अरबपतियों में शुमार यूसुफ अली का जन्म 15 नवंबर 1955 में केरल के त्रिशूर जिले में हुआ था। मुस्लिम परिवार में इनका पालन-पोषण त्रिशूर में ही हुआ। पढ़ाई में यूसुफ अली ने व्यवसाय प्रबंधन और प्रशासन (Business Management and Administration) में डिप्लोमा किया।

पढ़ाई पूरी होते ही सन् 1973 में यूसुफ अली भारत छोड़कर अबूधाबी चले गए। अबूधाबी में पहले से ही लुलु ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष एमके अब्दुल्ला बिजनेस कर रहे थे। बता दें, एमके अब्दुल्ला यूसूफ के चाचा हैं।

अबूधाबी आकर यूसुफ अली ने लुलु कंपनी के साथ मिलकर काम करना शुरू किया। जहां धीरे-धीरे यूसुफ ने हाइपरमार्केट को लॉन्च करके सुपरमार्केट के बिजनेस में कदम रखा। यूएई के कई इलाकों में इस मार्केट ने बहुत तरक्की की। जिसके बाद फिर सुपरमार्केट में और सामानों को बढ़ाया गया।

ऐसे करते-करते फिर यूरोप और अमेरिका से सामान का निर्यात होने लगा। कुछ ही सालों में सन् 1980 तक इस कंपनी ने मार्केट के नाम पर अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली। ऐसे ही करते-करते अब लुलु मॉल दुनिया के सबसे बड़े मॉल में शामिल हो गया है। बता दें, लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली यूएई में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय एनआरआई (NRI) हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story