×

Lucknow News: कोहरे से लखनऊ में विमान परिचालन प्रभावित, कई फ्लाइटें हुईं लेट

Lucknow News: कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके कारण ट्रेनों एवं विमानों का संचालन गड़बड़ा गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 17 Jan 2023 12:17 PM IST
lucknow flight delayed
X

lucknow flight delayed (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अधिकांश शहरों में सर्द हवाओं के कारण तापमान काफी गिर चुका है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहर घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके कारण ट्रेनों एवं विमानों का संचालन गड़बड़ा गया है। कई फ्लाइटें घंटों लेट हो गई हैं। वहीं, सऊदी एयरलाइन की जेद्दा- लखनऊ उड़ान खराब मौसम के कारण निरस्त कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब की राजधानी रियाद से लखनऊ आने वाली फ्लाइट ने भी तीन घंटे की देरी से अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड किया है। इसी तरह बंगलूरू से आने वाली उड़ान सवा 2 घंटे लेट और गो-एयर की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सवा 2 घंटे लेट है। इसके अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ और गुवाहटी जाने वाली फ्लाइटें भी लेट हुई हैं।

उत्तर रेलवे की 15 ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। हर दिन दर्जनों ट्रेन लेट चल रही हैं और सैंकड़ों ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है। मंगलवार को भी उत्तर रेलवे की 15 ट्रेनें लेट रहीं, सोमवार को यह संख्या 13 थी। रेलवे द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कामाख्या – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, विशाखापत्तनम – नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, रक्सौल – आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 1 घंटे या उससे अधिक की देरी से चल रही हैं।

सोमवार को कैसा रहा लखनऊ का मौसम

लखनऊ में सोमवार को दिन के समय तेज धूप निकली। दोपहर तीन बजे तक धूप तेज रही। धूप के कारण तापमान में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन थोड़े समय बाद तेज पछुआ हवा बहने लगी। इसके बाद धूप बेअसर हो गई। शाम होते-होते ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग की माने तो 19 जनवरी से मौसम में सुधार की संभावना है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story