×

अगले महीने होगा मेट्रो का पहला ट्रायल, टेस्टिंग के लिए आएगी 4 कोच वाली ट्रेन

By
Published on: 5 Nov 2016 10:27 AM IST
अगले महीने होगा मेट्रो का पहला ट्रायल, टेस्टिंग के लिए आएगी 4 कोच वाली ट्रेन
X

लखनऊः मेट्रो रेल कारपोरेशन(एलएमआरसी) ने राजधानी में 8 किलोमीटर कॉरिडोर का काम लगभग पूरा कर लिया है। एलएमआरसी 1 दिसंबर से ट्रेन का ट्रायल और टेस्टिंग शुरू कर देगा। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि नवंबर में एक 4 कोच वाली ट्रेन राजधानी में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

और क्या कहा एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने?

-राजधानी में मेट्रो का नार्थ साउथ कॉरिडोर 8 किलोमीटर का फर्स्ट फेज 80 परसेंट पूरा हो चुका है।

-इसी कॉरिडोर पर 43 दिनों के बाद मेट्रो ट्रेन का ट्रायल और टेस्टिंग की जाएगी।

-2 साल 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद ट्रायल का दिन आने वाला है।

-ये रिकॉर्ड समय में अचीव किया गया है।

-1 दिसंबर से ट्रायल रन करवाया जाएगा और यह 3 महीने तक चलेगा।

-सिटी में 4 कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन नवंबर लास्ट तक आएगी।

-सब कुछ ठीक रहा तो होली के बाद मार्च 2017 में ट्रेन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।



Next Story