×

खुशखबरी: लखनऊ मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड से भरिए हाउस और वॉटर टैक्स, मिलेंगी कई सुविधाएं

होली के बाद लखनऊ मेट्रो जो स्मार्ट कार्ड जारी करेगा, जिससे आम लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। अपने घर का हॉउस टैक्स, वाटर टैक्स भरने के साथ ही आप इससे अपना टीवी और मोबाइल भी रिचार्ज कर सकेंगे। शहर में उपलब्ध कई सुविधाओं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग और रेस्टोरेंट जैसी 36 सुविधाओं का लाभ इस गो स्मार्ट कार्ड से मिलने लगेंगी।

priyankajoshi
Published on: 24 Feb 2018 4:02 PM IST
खुशखबरी: लखनऊ मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड से भरिए हाउस और वॉटर टैक्स, मिलेंगी कई सुविधाएं
X

लखनऊ: होली के बाद लखनऊ मेट्रो जो स्मार्ट कार्ड जारी करेगा, जिससे आम लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। अपने घर का हॉउस टैक्स, वाटर टैक्स भरने के साथ ही आप इससे अपना टीवी और मोबाइल भी रिचार्ज कर सकेंगे। शहर में उपलब्ध कई सुविधाओं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग और रेस्टोरेंट जैसी 36 सुविधाओं का लाभ इस गो स्मार्ट कार्ड से मिलने लगेंगी।

मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड पर आने वाले समय में 200 रुपए के गो स्मार्ट कार्ड से वॉटर टैक्स जमा करने की सुविधा देगा। इसके लिए एलएमआरसी जलकल विभाग से संपर्क करके यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) का उद्देश्य है कि मेट्रो के काउंटर पर ही यात्रियों को हाउस टैक्स, सिटी बस, जलकल के बिल जमा करने की सुविधा मिल सकें।

यात्री उठा सकेंगे लाभ

एलएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा बिल जमा करने के बाद उन्हें मेट्रो के काउंटरों से रसीद मिलेगी। यही नहीं 24 घंटे के भीतर उपभोक्ता द्वारा जमा की गई राशि संबंधित विभाग के खाते में चली जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम सबसे पहला एलएमआरसी का कस्टमर होगा। इस सुविधा का लाभ विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक सफर करने वाले यात्री उठा सकेंगे। इस सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो फिलहाल कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा।

मल्टीपरपज होगा गो कार्ड

मेट्रो अधिकारियों की मानें तो गो कार्ड को मल्टीपरपज बनाया जाएगा, जिससे एक ही कार्ड से आम लोगों की ज्यादातर जरूरतों का भुगतान हो सके। इसके लिए लखनऊ मेट्रो की टीम रेस्त्रां, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल और ऑनलाइन उपयोग के कई उत्पादों के साथ टाईअप कर रही है और उम्मीद है कि होली के बाद गो स्मार्ट कार्ड को लाॉन्च कर दिया जाएगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story