×

लखनऊ मेट्रो का फैसला, अगर यात्री के साथ हुआ हादसा तो मिलेगा भरपूर मुआवजा

अगर आप लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) आपको उसका भरपूर मुआवजा देगा।

tiwarishalini
Published on: 4 Jan 2017 10:17 PM IST
लखनऊ मेट्रो का फैसला, अगर यात्री के साथ हुआ हादसा तो मिलेगा भरपूर मुआवजा
X

लखनऊ मेट्रो का फैसला, अगर यात्री के साथ हुआ हादसा तो मिलेगा भरपूर मुआवजा

लखनऊ: अगर आप लखनऊ मेट्रो में सफर कर रहे हैं और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) आपको उसका भरपूर मुआवजा देगा। इसको लेकर मेट्रो के फाइनेंशियल विंग की कई इंश्‍योरेंस कंपनियों से बातचीत जारी है। जल्‍द ही इसको वर्कआउट करके शेयर किया जाएगा। यह बात लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने बुधवार (4 दिसंबर) को साझा की। इसके अलावा उन्‍होंने टनल बोरिंग मशीन के बारे में भी जानकारी दी।

18 मीटर नीचे पहुंच चुकी है टनल बोरिंग मशीन

-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमारे पास दो टनल बोरिंग मशीनें आ गई हैं।

-हम इसका प्रयोग अंडरग्राउंड रूट के लिए टनल बनाने के लिए कर रहे हैं।

-अभी सचिवालय के सामने टनल बोरिंग मशीन-1 से खुदाई का काम जारी है।

-इस मशीन की अंडरग्राउंड लोअरिंग का काम जारी है।

-यह मशीन अभी 18 मीटर की गहराई में पहुंच चुकी है।

-इसको साफ्टवेयर के जरिए संचालित किया जाता है।

-इससे खुदाई में सड़क धंसने का खतरा नहीं होता है।

-जब मशीन पूरी तरह निश्चित गहराई तक पहुंच जाएगी।

-तब विधिवत पूजन करके टनल की बोरिंग शुरू करेंगे।

-इसके लिए अभी संभावित तिथि 13 फरवरी रखी गई है।

यह भी पढ़ें ... यूं रहा उम्मीदों की मेट्रो का पटरी तक सुहाना सफर, नवाबी सरजमीं को लगे तरक्की के पंख

क‍मर्शियल स्‍पेस के लिए हायर करने जा रहे एजेंसी

-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हाल ही में एक टेंडर आमंत्रित किया गया है।

-इसमें हम मेट्रो स्‍टेशनों के कमर्शियल स्‍पेस को डेवलप करने और उसका प्राफिट एलएमआरसी को देने के लिए टेंडर कंसीडर करेंगे।

-हम एक एजेंसी हायर करेंगे और उससे 15 प्रतिशत का प्रॉफिट मार्जिन लेंगे।

-वेंडर्स को यही कंपनी डील करेगी और एजेंसी को 9 साल के लिए टेंडर दिया जाएगा।

-एजेंसी पर टेंडर के आवेदनों के बाद विचार किया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story