TRENDING TAGS :
मेट्रो की शुरुआत में आती रहती हैं तकनीकी दिक्कतें- कुमार केशव
एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि 'मेट्रो की शुरुआत में कुछ तकनीकी दिक्कतें आती हैं। मेट्रो जब स्टार्ट होती है तो छोटी-मोटी प्रॉब्लम होती रहती है। इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
लखनऊ: एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा कि 'मेट्रो की शुरुआत में कुछ तकनीकी दिक्कतें आती हैं। मेट्रो जब स्टार्ट होती है तो छोटी-मोटी प्रॉब्लम होती रहती है। इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
'मांझा' है परेशानी की एक वजह- केशव कुमार
- उन्होंने बताया कि मवैया और दुर्गापुरी के बीच मेट्रो के खराब होने की वजह तलाशने पर पाया गया कि इस इलाके में मांझा का प्रयोग ज्यादा हो रहा है।
- ये मांझा मेट्रो ट्रेन के इलेक्ट्रिक वायर में फंसकर इलेक्ट्रिक फ्लो को एफेक्ट करती है।
- यही वजह है कि मेट्रो ट्रेन पर्टिकुलर इलाके में जाकर बार- बार खराब हो रही है।
- ये जानकारी उन्होंने मंगलवार को मेट्रो हेडक्वाटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
ये भी पढ़ें... पहले मेट्रो अब एक्सप्रेस वे का दोबारा उद्घाटन, योगी महाराज इत्ता ज्ञान देता कौन है
और क्या बोले कुमार केशव?
- कुमार केशव ने कहा कि पहला रविवार मेट्रो के लिए ख़ास रहा।
- पहले दिन 31,688 लोगों ने मेट्रो का सफर किया।
- अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 41 हजार पैसेंजर्स सफ़र का आनंद ले चुकें हैं।
एक दिन में 4 ट्रेन:
- केशव ने बताया कि 4 मेट्रो ट्रेन रोज चल रही है।
- 1 ट्रेन हम रिजर्व में रखे हुए हैं। पहली खराब ट्रेन का हम ट्रायल कर रहे हैं।
- 7वीं ट्रेन का कोच मंगलवार शाम लखनऊ पहुंच जाएगा।