×

केंद्रीय सहायता के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा-यूपी को देश से अलग कर दो

By
Published on: 8 Aug 2016 2:24 PM IST
केंद्रीय सहायता के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा-यूपी को देश से अलग कर दो
X

लखनऊ: यूपी सीएम अखिलेश यादव सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय सहायता के सवाल पर भड़क उठे। उन्‍होंने कहा कि यूपी को देश से अलग कर दो। सीएम मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

दरअसल इस दौरान सीएम से सवाल किया गया कि बीजेपी के नेता इस बात का दावा करते हैं कि केंद्रीय सहायता के बिना लखनऊ में मेट्रो नहीं चल सकती। इस पर सीएम भड़क उठे और उन्‍होंने कहा कि ऐसे नेता जो कहते हैं कि बिना केंद्रीय सहायता के मेट्रो नहीं चल सकती। वह यूपी को देश से हटा दें।

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने कहा था कि मेट्रो बिना केंद्रीय सहायता के नहीं चल सकती। इसके अलावा गाहे-बेगाहे बीजेपी नेता कई बार इससे जुड़े बयान दे चुके हैं।

सीएम ने और क्‍या कहा

-मोदी के गोरक्ष सेवक को लेकर दिये गए बयान पर बिना नाम लिए सीएम ने कहा कि चलो देर से सही उन्हें समझ में तो आया।

-समाज में दूरियां बनाने का काम कुछ लोग करते हैं।

-हम गाय के सेवक हैं, लेकिन इसे देश की तरक्की से जोड़ना बहुत बड़ी भूल है।

-सीएम ने कहा कि बीजेपी के घर गाय नहीं मिलेगी चलो देखो हमारे घर गाय मिल जाएगी।

-हम लोग गाय की सेवा करने वाले लोग हैं।

अनुप्रिया के बयान पर क्या कहा

-अनुप्रिया पटेल के बयान पर बोले आरक्षण बड़ा और महत्वपूर्ण विषय है।

-ये अलग तरह की बहस ऐसे दलों को खुलकर बताना होगा वो चाहते क्या हैं।



Next Story