×

एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) ने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के पूरे रूट पर मेट्रों ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। फिलहाल मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का ट्रायल अभी चल रहा है। 

Dharmendra kumar
Published on: 22 Feb 2019 5:44 PM IST
एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी
X

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) ने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के पूरे रूट पर मेट्रों ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। फिलहाल मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का ट्रायल अभी चल रहा है।

लखनऊ मेट्रो के जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक के पूरे रूट पर मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस रूट पर मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) का ट्रायल अभी चल रहा है। उम्मीद है कि यह ट्रायल आज पूरा हो जाएगा और एलएमआरसी को कॅमर्शियल रन शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें.....ये देश वीर जवानों का था ही अब स्टेल्थ के साथ दुनिया की इस खास लिस्ट में होगा शामिल

उन्होंने बताया कि सीएमआरएस एके जैन लखनऊ मेट्रो के काम से काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने जिस चीज पर सवाल उठाया था वह काम पहले से ही पूरा मिला है। उन्होंने चारबाग से आईटी स्टेशन तक ट्रायल करते समय पहले भूमिगत स्टेशन हुसैनगंज का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ट्रैक के साथ साथ उपकरणों, सिग्नलिंग व सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं की जांच की। पहला स्टेशन होने की वजह से यहां उन्हें काफी समय लगा।

चारबाग से आईटी स्टेशन तक उन्हें मेट्रो स्टेशनों, ट्रैक व सिग्नलिंग में कहीं भी कोई कमी व शिकायत नहीं मिली। इससे वह काफी खुश हुए। सचिवालय व हजरतगंज स्टेशन को भी उन्होंने काफी देर तक देखा। इसके बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा आईटी स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा एक-एक उपकरण की जांच की।

यह भी पढ़ें.....IIT पटना के शशांक ने ‘देहात’ नामक स्टार्ट-अप शुरु की, PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

पीआरओ ने बताया कि एलएमआरसी को कॅमर्शियल रन के लिए 22 फरवरी को भी हरी झण्डी मिल सकती है। जिस तरह सीएमआरएस मेट्रो के काम से संतुष्ट दिखे और तारीफ की उससे लगता है कि वह ट्रायल के आखिरी दिन ही सेफ्टी प्रमाण पत्र दे देंगे। उनके प्रमाण पत्र जारी करते ही एलएमआरसी कामर्शियल रन शुरू करने को अंतिम रूप दे देगी।

सीएमआरएस ने मेट्रो के सिग्नलिंग व सेफ्टी की जांच ट्राली से की। इसके लिए तीन मोटर ट्राली ट्रैक पर उतारी गयी थी। इसमें से एक ट्राली पर सीएमआरएस व मेट्रो के आला अधिकारी थे। जबकि बाकी दोनों मोटर ट्राली पर विशेषज्ञ इंजीनियर व अधिकारी थे। जगह-जगह ट्राली रोक कर सीएमआरएस ने जांच की। साथ ही उन्होंने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के 21 स्टेशनों की भी जांच की। स्टेशनों पर लगी मशीनों को अपने सामने चलवाकर देखा। सभी मशीनें सही मिलने पर वह खुश हुए और काम की तारीफ की।

यह भी पढ़ें.....गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 27 या 28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन को हरी झण्डी दिखा सकते हैं। फिलहाल उनके संभावित आगमन के लिए गुपचुप तैयारी शुरू हो गई है। एलएमआरसी चेयरमैन एवं केंद्रीय आवास और शहरी सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और सीएमआरएस एके जैन की टीम के निरीक्षण को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मेट्रो के अलावा कुकरैल पुल और पकरी पुल का भी उद्‌घाटन भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री 27 फरवरी को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान वह लखनऊ भी आ सकते हैं, हालांकि इसकी अंतिम रूपरेखा 24 या 25 फरवरी को ही तय होगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story