×

LMRC फेजेज में दुबारा शुरू करेगा काम, L&T की लापरवाही थी हादसे की वजह

Admin
Published on: 20 April 2016 5:40 PM IST
LMRC फेजेज में दुबारा शुरू करेगा काम, L&T की लापरवाही थी हादसे की वजह
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए एलएमआरसी ने फेजेज में दुबारा काम शुरू करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी एलएमआरसी एमडी कुमार केशव ने दी। इससे पहले मंगलवार को एक्सीडेंट साइट पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली थी।

ऑडिट के हिसाब से काम शुरू हो जाएगा

कुमार केशव ने बताया कि सिविल कंस्ट्रक्शन का काम देख रही एलएंडटी हेड ऑफिस की पूरी टीम लखनऊ में कैंप कर रही है। वे एलएमआरसी और जनरल कंसलटेंट की टीम के साथ मिलकर सेफ्टी ऑडिट कर रहे हैं। जिस काम में खतरा नहीं है उसे गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही जैसे-जैसे सेफ्टी ऑडिट में काम का जो हिस्सा क्लियर होता जाएगा, उसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें ...CM के ड्रीम प्रोजेक्‍ट मेट्रो को झटका, चुनाव से पहले दौड़ने पर संशय

एमडी का दावा, समय से पूरा होगा प्रोजेक्ट

एमडी का दावा है कि इस हादसे के बाद भी एलएमआरसी प्रोजेक्ट को समय से पूरा करेगी। बता दें कि इससे पहले एलएमआरसी ने अगले 15 दिनों तक काम पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया था।

हादसे का कारण

-एमडी कुमार केशव का कहना है कि समय के साथ सिविल कंस्ट्रक्शन के काम में एलएंडटी के वर्कर्स लापरवाही बरत गए और खतरे को नजरअंदाज किया। इस वजह से हादसा हुआ।

-केशव के मुताबिक पहली नजर में बेस को सपोर्ट देने के लिए जो फोल्डिंग एलएंडटी ने लगाया था वही फॉल्टी था।

-साथ ही जो जैक लगाया था वह भी ढ़ीला था, जिसके कारण हादसा हुआ।

-उन्होंने बताया कि मेट्रो की शटरिंग का काम देख रहे एलएंडटी कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज और साइट के सुपरवाइजर इंजीनियर को हटा दिया गया है।

-जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे के लिए जिम्मेदार एलएमआरसी के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ मेट्रो हादसा: CM ने कहा- घायलों को मिलेगी मदद, दोषियों पर एक्‍शन

एलएंडटी पर लगेगा आर्थिक जुर्माना

-एलएमअआरसी के एमडी ने बताया कि हादसे के चलते जिस पियर कैप पर शटरिंग गिरी थी, उस पूरे ढांचे को गिरा दिया जाएगा।

-इसका रिकंस्ट्रक्शन सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद ही शुरू होगा।

-उन्होंने बताया कि इस काम का पूरा खर्च एलएंडटी को उठाना होगा।

-साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'डायरेक्टर लेवल कमेटी की रिपोर्ट और हादसे के कारणों को जानने के बाद एलएंडटी पर आर्थिक तौर जुर्माना लगाया जाएगा।

-ताकि काम में न तो लापरवाही बरती जाए हो और न ही इस तरह के हादसे आगे हों।



Admin

Admin

Next Story