×

Lucknow Movie Theatre: लखनऊ में आज 12 सिनेमाघर मुफ़्त फ़िल्म दिखाने को तैयार, 2063 दर्शक उठाएंगे लुत्फ़

Lucknow Movie Theatre Tickets Free: टिकट वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। सबसे अधिक 228 लोग वेव मल्टीप्लेक्स , 123 दर्शक आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में एक साथ फ़िल्म देख सकते हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 15 Aug 2022 8:22 AM IST
free patriotic movies in lucknow
X

Lucknow में आज 12 सिनेमाघर मुफ़्त फ़िल्म दिखाने को तैयार (photo: social media )

Lucknow Movie Theatre Tickets Free: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, नवाबों की नगरी के नवाबजादे व मोहतरमाएं सिनेमाघरों में राष्ट्र भक्ति पर आधारित फ़िल्में मुफ़्त में देख सकेंगे। जिसके मद्देनजर, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा तीन दिन पूर्व ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसके तहत 2063 दर्शक अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर फ़िल्में देख सकेंगे। टिकट वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। बता दें कि सबसे अधिक 228 लोग वेव मल्टीप्लेक्स और 123 दर्शक गोमती नगर के आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स में एक साथ फ़िल्म देख सकते हैं।

इन 12 सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्में

• आलमबाग स्थित पीवीआर फिनिक्स -- दोपहर 12:40 बजे रॉकेट्री फिल्म निःशुल्क दिखायी जाएगी।

• हजरतगंज के सहारागंज पीवीआर -- रात 11 बजे।

• गोमतीनगर स्थित सिंगापुर माल के पीवीआर -- दोपहर तीन बजे।

• गोमतीनगर के आइनाक्स रिवरसाइड़ मल्टीप्लेक्स -- दोपहर 1:10 बजे।

• वेव मल्टीप्लेक्स में राकेट्री फिल्म -- दोपहर एक बजे।

• निशातगंज स्थित आइनाक्स उमराव -- दोपहर एक बजे।

• चिनहट स्थित आइनाक्स क्राउन -- दोपहर 1:55 बजे।

• गोमतीनगर स्थित फन रिपब्लिक के पीवीआर -- दोपहर 12:45 बजे।

• गोमतीनगर विस्तार स्थित आइनाक्स फिनिक्स प्लासियो -- दोपहर 1:55 बजे।

• तेलीबाग स्थित आइनाक्स गार्डेन गलेरिया -- दोपहर 1:10 बजे।

• सिनेपोलिस वन अवध -- दोपहर 12:30 बजे।

• फिल्म 'मैच आफ लाइफ' आलमबाग के कृष्णा कार्निवाल -- दोपहर 12 बजे।

लगभग सभी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी 'रॉकेट्री'

फ़िल्म 'रहना है तेरे दिल में' फेम आर. माधवन की हालिया रिलीज फ़िल्म 'रॉकेट्री' लगभग सभी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। सिर्फ़ आलमबाग के कृष्णा कार्निवाल में फ़िल्म 'मैच ऑफ लाइफ' देख सकते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story