×

Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम की जवाबी कार्रवाई, स्वच्छ भारत मिशन में बाधा बनने वालों पर होगी FIR

Lucknow News: अवैध बैनर-पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ नगर निगम ने मोर्चा खोल दिया है।

Shiva Sharma
Published on: 25 May 2022 3:03 PM IST
Lucknow Nagar Nigam action
X

लखनऊ में नगर निगम (social media)

Lucknow News: लखनऊ में अवैध रूप से सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाने वालो के खिलाफ नगर निगम के एक अधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है। एनएमज़ोन 4 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने 53 ऐसे लोगो पर केस दर्ज कराया है जो अवैध रूप से अपने बैनर पोस्टर के ज़रिये प्रचार-प्रसार कर रहे थे जिन्होंने अपनी होर्डिंग, बैनर इत्यादि चीज़े डिवाइडर, ओवरब्रिज सरकारी भवन व् दीवारों पर चिपकाए हुए थे और शहर की सुंदरता हो हानि पहुंचा रहे थे।

यही नहीं इसको हटाने के लिए नगर निगम का दस्ता आये दिन इस पर अभियान लगाकर महत् करता है जिससे सरकारी संपत्ति की हानि व क्षति होती है जिसके चलते जोनल अधिकारी 4 सुभाष त्रिपाठी ने विभूतिखंड थाने में शकायत पात्र देकर ऐसे 53 संस्थानों/प्रतिष्ठानों व उनके मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने के की मांग की थी जिसपर विभूतिखण्ड थाने में IPC की धारा 427 व 447 समेत 2/3 सार्वजननिक संपत्ति नुक्सान निवारण अधिनियम के तहत 53 संस्थान/प्रतिष्ठानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है |

इन-इन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

1 - पीहू चाइल्ड क्लिनिक-डा प्रियंका वर्मा

2 - गायत्री बाल विद्या मंदिर है स्कूल

3 - कोस्मिक डेंटल क्लिनिक

4 - पतांजलि उत्पाद

5 आनंद टाइल्स

6 - एमबीबी मोटर्स

7 - बद्री सर्राफ

8 - मर्दाना कमज़ोरी, बवासीर, हाइड्रोसील

9 - कुंदन ट्रेडर्स-विभव खंड

10 - कार चलाना सीखे

11 - साँची प्लाई एंड डोर

12 - श्री माहेश्वरी ट्रेडिंग कंपनी

13 - दुर्गा इंटरप्राइसेस

14 - पैकर्स एंड मूवर्स

15 - जयसवाल पैकर्स एंड मूवर्स

16 - ओम साईं इंटरप्राइसेस

17 - एसवी गल्स रेज़ीडेन्सी

18 - सिन्दूरी फैशन

19 - चन्द्र आईएस

20 वृन्दावन लॉन

21 - पेशेंट मित्र मेडिकल्स

22 - विग्रो कोरवी लेमिनेट्स

23 - गोविन्द प्लाईवुड

24 - गर्ग होम्योपैथिक - एके शुक्ला

25 - पीआर मेमोरियल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज

26 - केबीसी चश्मा वाले व् दूध वाले

27 - बाब साहेब भीमराव आंबेडकर लॉ कॉलेज

28 - अमृत धारा आयुर्वेदिक औषधि

29- आदित्य प्रॉपर्टीज

30 - आरिटो पैकर्स एंड मूवर्स

31 - टूलेट सर्विसेस एंड लखनऊ प्रॉपर्टीज

32 - आर्या फ़िज़ोथेरपी क्लिनिक

33 - स्टडी वर्लड स्कूल

34 - अवध ऐकडमी इंटर कॉलेज

35 - न्यू बाल भारती स्कूल

36 - गौकरन सेकेंडरी स्कूल

37 - डा० तान्यास सिटी इएनटी केयर

38 -एसबी डाइग्नोस्टिक

39 - होटल अर्थ इन

40 - गुरुकुल क्लासेस

41 - एमएस गल्स हॉस्टल

42 - प्लाट खरीदे लखनऊ में

43 - जेपी यादव- एडवोकेट

44 - एलआई नेट कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र

45 - किसान पथ पर प्लाट खरीदे

46 - श्री माहेश्वरी ट्रेडिंग

47 - कोम्बो इम्पॉवरिंग डिजिटल लाइफ

48 - अवध ऐकडमी इंटर कॉलेज

49 - मोक्ष एम्बुलेंस सर्विस

50 - सिंह प्रॉपर्टी

51 - रामसन बिल्डिंग सौलूशन्स

52 - डीपीआर ग्रुप

53 - गजानन पैलेस

शहर की सुंदरता पर लगा रहे थे धब्बा

नगर निगम ज़ोन 4 के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी ने बताया की ये सभी निम्न लोग जिनके खिलाफ विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है इन सभी लोगो के बैनर पोस्टर जोन 4 के आने वाले अलग-अलग इलाके में होर्डिंग बैनर व् पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता को धब्बा लगा रहे थे ऐसे में डिवाइडर,दीवार,सरकारी संसथानो व ओवरब्रिज पर मक्कड़जाल के ज़रिये स्वच्छ भारत मिशन में बाधा के रूप में सामने आते थे अब कानूनी कार्यवाई के ज़रिये ऐसे लोगो पर शिकंजा कसा जाएगा |

अवैध पोस्टर, बैनर और होर्डिंग के हटाने पर होती थी सरकारी संपत्ति की क्षति

2 मायने में सरकार के राजस्व की हानि होश है और सरकारी संपत्ति को नुक्सान मभी होता है शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है और स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ भर में अभियान चलाकर सुन्दर बनाने की कोशिश की जाती है लेकिन जब पटे बैनर-पोस्टर और होर्डिंग ओवरब्रिज,डिवाइडर,दीवार और सरकारी भवनों पर इस्त्यादी सामिग्री लगी होती है तो उससे सरकारी संपत्ति को नुकसान भी होता है साथ ही नगर निगम में बिना कर अदा किये और बगैर अनुमति ये लोग शहर भर में अवैध रूपस इ प्रचार प्रसार करते है।

सभी को नोटिस देकर बुलवाया जाएगा थाने

विभूतिखंड के थाना प्रभारी डा० आशीष मिश्रा बताते है की जिन के खिलाफ भी मुकदमा हुआ सभी के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए उन्हें थाने बुलवाकर उसने जवाब-तलब किया जाएगा और उनके बयान दर्ज किये जाएंगे और विवेचना के आधार पर आगे की विविध कार्यवाई की जायेगी



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story