×

लखनऊ: नगर निगम 10 लाख में प्राइम लोकेशन पर देगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक

aman
By aman
Published on: 25 Feb 2018 5:45 PM IST
लखनऊ: नगर निगम 10 लाख में प्राइम लोकेशन पर देगा फ्लैट, रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक
X

लखनऊ: नगर निगम पहली बार आवासीय योजना लेकर आया है जिसमें मात्र 10 लाख रुपए में आप लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर फ्लैट के हकदार बन सकते हैं। इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और अंतिम तिथि 31 मार्च है।

शहीद पथ के पास अवध विहार योजना से सटे भूभाग पर करीब 5.7 हेक्टेयर में पार्क और आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। निगम का दावा है, कि इतनी कम कीमत में फ्लैट का ऑफर सिर्फ नगर निगम ही दे रहा है।

ऐसे होंगे फ्लैट, यहां मिलेंगे फार्म

लखनऊ नगर निगम की ओर से रायबरेली रोड स्थित औरंगाबाद खालसा में कुल 684 फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां 44 वर्गमीटर से लेकर 152 वर्गमीटर के फ्लैट उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 64 लाख रुपए तक है। किस्त पर मिलने वाले इन फ्लैट की पहली रकम 1 महीने के अंदर और शेष राशि तिमाही की 9 किस्तों में दी जा सकेगी। पंजीकरण के लिए फॉर्म बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायबरेली रोड, शाहनजफ रोड, एक्सिस बैंक अलीगंज कपूरथला, आईसीआईसीआई बैंक ऐशबाग और आईडीआई बैंक अमीनाबाद में मिलेंगे।

बेहतरीन लोकेशन, दाम बेहद कम

नगर निगम के अधिशासी अभियंता एसके जैन ने बताया, कि रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोसायटी में 15 मीटर चौड़ी आरसीसी की सड़क होगी और अंदर की सड़कें भी 6 मीटर चौड़ी होंगी। लखनऊ एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी और चारबाग रेलवे स्टेशन से 8 किमी दूर यह प्राइम लोकेशन है। साथ ही इसके आसपास की लोकेशन भी शानदार है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story