TRENDING TAGS :
लखनऊ : विधवा से थे बाप के रिश्ते, तो कर दी हत्या...अब जाएगा जेल
लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना इलाके में 29 दिसंबर 2016 को हुई घटना का खुलासा करते हुए शनिवार को एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम मान सिंह मौर्या है।
ये भी देखें :यहाँ हिंदी में पढो, क्या कहते हैं अजान में…दंगे नहीं भड़केंगे मेरे दोस्त
अभियुक्त ने बताया मेरे घर के सामने एक विधवा रहती थी, मेरे पिता के उससे करीबी संबंध थे। जिससे आये दिन घर में विवाद होता रहता था, और पिता जी परिवार का ध्यान नहीं रखते थे। इसी के चलते मैंने एससी सक्सेना इंजीनियरिंग कालेज से घर जाते समय मौरा गाँव के पास बगीचे के मोड़ पर रास्ते में रोककर उसकी हत्या कर दी थी।
आपको बता दें, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश में टीम गठित की गयी थी। साथ में क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस को लगाया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा मृतका के मोबाइल की सर्विसलांस के ज़रिये तलाश की जा रही थी। तभी शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मान सिंह को जेहटा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।