×

लखनऊ : विधवा से थे बाप के रिश्ते, तो कर दी हत्या...अब जाएगा जेल

Rishi
Published on: 22 April 2017 9:21 PM IST
लखनऊ : विधवा से थे बाप के रिश्ते, तो कर दी हत्या...अब जाएगा जेल
X
murder several people of same family in allahabad uttar pradesh

लखनऊ : राजधानी के काकोरी थाना इलाके में 29 दिसंबर 2016 को हुई घटना का खुलासा करते हुए शनिवार को एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम मान सिंह मौर्या है।

ये भी देखें :यहाँ हिंदी में पढो, क्या कहते हैं अजान में…दंगे नहीं भड़केंगे मेरे दोस्त

अभियुक्त ने बताया मेरे घर के सामने एक विधवा रहती थी, मेरे पिता के उससे करीबी संबंध थे। जिससे आये दिन घर में विवाद होता रहता था, और पिता जी परिवार का ध्यान नहीं रखते थे। इसी के चलते मैंने एससी सक्सेना इंजीनियरिंग कालेज से घर जाते समय मौरा गाँव के पास बगीचे के मोड़ पर रास्ते में रोककर उसकी हत्या कर दी थी।

आपको बता दें, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश में टीम गठित की गयी थी। साथ में क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस को लगाया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा मृतका के मोबाइल की सर्विसलांस के ज़रिये तलाश की जा रही थी। तभी शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मान सिंह को जेहटा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story