×

Lucknow News: नगर निगम लखनऊ ने 24 बकायेदारों पर की कार्रवाई: 1.82 लाख रुपए की वसूली, बकाया जमा नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

लखनऊ नगर निगम जोन-6 की ओर से मंगलवार को बड़े बकायेदारों से बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 24 मकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

Virat Sharma
Published on: 11 March 2025 7:33 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम जोन-6 की ओर से मंगलवार को बड़े बकायेदारों से बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कुल 24 मकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। वहीं कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने कुल 1,82,207 रूपए की बकाया धनराशि वसूली की है। गौरतलब है कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार बकाया संपत्ति कर जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज के अभियान के दौरान वार्ड-110 कल्याण सिंह, अवधपुरी, चौक बाजार, देवकठिया, मायापुर-हितौरा क्षेत्र में 24 मकानों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई।

कई बकायेदारों ने मौके पर किया भुगतान

वहीं नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कुछ मकान मालिकों ने मौके पर ही बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया। जिनमें राम शंकर, जय प्रकाश गुप्ता, बजरंग, शिव शंकर गुप्ता आदि बकायेदारों ने तत्काल भुगतान कर सीलिंग हटवाई। वहीं, कुछ बकायेदारों ने आंशिक भुगतान किया, जिसमें बैक ऑफिस गणेश मंदिर द्वारा 37507 और एक अन्य मकान मालिक द्वारा 40700 का भुगतान किया गया।

बकाया जमा न करने पर होगी और सख्त कार्रवाई

नगर निगम जोन-6 के कर अधीक्षक ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1.82 लाख रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर समय रहते बाकी बकायेदारों ने अपना संपत्ति कर जमा नहीं किया, तो उनकी संपत्तियों को कुर्क कर नीलाम करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बड़े बकायेदारों को नोटिस देने के बाद संपत्ति कर की वसूली सुनिश्चित की जाएगी।

इस प्रकार हैं कुल आंकड़े

कुल मकानों पर कार्रवाई: 24

कुल वसूली: 1,82,207 रूपए

तत्काल भुगतान करने वाले मकान मालिक: 6

सीलिंग की गई संपत्तियां: 18

वहीं नगर निगम ने शहर के लोगों से अपील की है कि समय पर संपत्ति कर जमा करें, जिससे शहर के विकास कार्यों में कोई बाधा न आए। जो बकायेदार समय पर भुगतान नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story