×

Lucknow Nagar Nigam ward No.101: लखनऊ मौलाना कल्बे आबिद प्रथम वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन ने ऐसे बनाया वार्ड को चकाचक

Lucknow Nagar Nigam ward No.101 Parshad: वार्ड में समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं। इस वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन उर्फ गुड्डू हैं जो कि चार बार से यहां के निर्दलीय पार्षद है।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 13 Oct 2022 5:55 PM IST
Lucknow Nagar Nigam ward No.101: लखनऊ मौलाना कल्बे आबिद प्रथम वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन ने ऐसे बनाया वार्ड को चकाचक
X

Lucknow Nagar Nigam ward No.101 Parshad: लखनऊ नगर निगम के तहत आने वाला मौलाना कल्बे आबिद प्रथम वार्ड मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। जिसमें सभी समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं। इस वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन उर्फ गुड्डू हैं जो कि चार बार से यहां के निर्दलीय पार्षद है। उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में आया तो वार्ड की सड़कें बिल्कुल वैसी थी जैसे बरसात में होती हैं। यानी कि हर समय किच-किच की स्थिति बनी रहती थी और यह स्थिति लगभग बारहों माह बनी रहती थी।

उन्होंने बताया कि लोगों की सहमति से मैं पार्षद बना और इसके बाद वार्ड की सड़कों को एकदम चकाचक कर दिया। वैसे जब मैं राजनीति में आया तो कुछ खास समस्या नहीं थी लेकिन कुछ पार्टियों के कार्यकाल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अगर प्रेरणा स्रोत की बात करें तो मैं जनता को ही अपना प्रेरणास्रोत मानता हूं और इन्हीं से प्रभावित होकर कार्य करता हूं।

ऐसे उपलब्ध कराया पेयजल

पहले वार्ड में बहुत दलाली होती थी लेकिन जब से मैंने इस पद को संभाला तब से यह चीजें बहुत कम हो गई है। वास्तव में जो व्यक्ति जिस योजना का हकदार होता है उसे उसका लाभ मिल जाता हैं लेकिन जो उसके पात्र नहीं है उसे उसका लाभ कैसे मिल सकता है। उनको मैं स्पष्ट तौर से कह देता हूं आप इसके पात्र नहीं है।

पहले वार्ड में पानी की गंभीर समस्या थी और जो टंकी थी वह भी कई वर्षों से बंद पड़ी थी। लेकिन उसे भी जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शुरू करवाया जिससे अब पानी की समस्या बिल्कुल खत्म हो गई है और अब स्वच्छ पेयजल प्राप्त होता है।

पब्लिक को मानता हूं परिवार

अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए वार्ड में नियमित रूप से सफाई कार्य होती है और सफाई कर्मचारी भी अपने रूटीन पर जाते रहते हैं। हालाकि जो मुख्य समस्या है वह सीवर की है। जो अभी तक बनी हुई है और ऐसा पुराना लखनऊ होने की वजह से है। यदि इस समस्या को दूर कर लिया जाए तो काफी हद तक वार्ड को स्वच्छ रखा जा सकता है।

इस समस्या पर नगर निगम को भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर पब्लिक से इंटरेक्शन की बात की जाए तो मैं उन्हें अपना परिवार समझता हूं और कभी भी किसी से संघर्ष की स्थिति नहीं बनी। यही कारण है कि अभी तक चार बार से इस पद पर काबिज हूं।

फिक्स टाइम में होना चाहिए समस्याओं का समाधान

माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि पब्लिक की समस्या को आसानी से निराकरण किया जाए, लेकिन अफसरों की जो कार्य प्रक्रिया है वह बहुत लंबी और उबाऊ है। जिसे सामान्य व्यक्ति पूरा नहीं कर पाता है और वह थककर प्रशासन को कोसता है। जैसे वॉटर टैक्स या हाउस टैक्स को ही ले लें।

अगर आप टैक्स भरने जाते हैं तो इनमें इतनी तामझाम होते हैं कि भरने का मन ही नहीं होगा। इसे दूर करने की जरूरत है। फिलहाल मैं अपने कार्य से संतुष्ट हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली बार फिर से पब्लिक मुझे चुनेगी।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story