×

Lucknow Nagar Nigam Ward No.26: लखनऊ इंदिरा प्रिय दर्शनी वार्ड के पार्षद राम कुमार वर्मा, मैंने अपने वार्ड में सभी कार्य करवा दिए हैं

Lucknow Nagar Nigam Ward No.26 Parshad: राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओतप्रोत होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ और वर्तमान में पार्षद हूं

Anant kumar shukla
Published on: 24 Oct 2022 3:43 PM IST
Lucknow nagar nigam ward number 26 Indira Priyadarshini BJP Parshad Ram Kumar Verma achievements last five years
X

Lucknow nagar nigam ward number 26 Indira Priyadarshini BJP Parshad Ram Kumar Verma achievements last five years

Lucknow Nagar Nigam Ward No.26 Parshad: बड़ी से बड़ी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए नगर निकाय चुनाव में चुने गए पार्षदों का अहम रोल होता है। नगर निकाय चुनाव को लगभग 5 साल हो गए हैं। पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में क्या विकास कार्य किया गया? स्वच्छता के लिए क्या कदम उठाए गए? उनका राजनीतिक अनुभव कैसा रहा? उनके राजनीतिक प्रेरणा कौन हैं? जैसे तमाम विषयों पर बात करने के क्रम में Newstrack की टीम इंदिरा प्रिय दर्शनी वार्ड संख्या 26 में पहुंची जहां के पार्षद से हमारे रिपोर्टर द्वारा किए गए बात के कुछ अंश-

प्रश्न- आपके मन में राजनीति में आने का पहला विचार कब और किन परिस्थितियों में आया था?

उत्तर- मैं छात्र जीवन से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहा। उसके बाद राष्ट्रवाद की विचारधारा से ओतप्रोत होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ और वर्तमान में पार्षद हूं।

प्रश्न- राजनीति में आने के बाद प्रारंभिक कठिनाइयां क्या रहीं?

उत्तर- कठिनाइयां तो कुछ नही रहीं। क्योंकि हम लोग बूथ स्तर पर पहले से काम काम करते आये हैं, उसके बाद मंडल स्तर पर कार्य किये। पार्टी ने अवसर दिया और आज पार्षद हूं।

प्रश्न- आपके राजनीतिक प्रेरणास्रोत कौन है?

उत्तर- हमारे राजनीतिक प्रेरणा स्रोत कलराज मिश्रा हैं। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करता हूं।

प्रश्न- जिस कार्य के लिए आप राजनीति में आए थे क्या कर पा रहे हैं?

उत्तर- एक पार्षद के रूप में इन 5 सालों में जो मैंने कार्य किए हैं । उससे लगभग संतुष्ट हूं।

प्रश्न- नगर निकाय चुनाव के लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं, इन 5 सालों में आपने कौन-कौन से प्रमुख कार्य किए हैं?

उत्तर- अपने क्षेत्र में मैंने लगभग 80 फ़ीसदी सड़कों का निर्माण कराया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल संरक्षण के तहत मैंने अपने क्षेत्र में 3 तालाबों का निर्माण करवाया। सभी आयामों पर हम लोग कार्य कर रहे हैं चाहे वह जल संरक्षण हो, सड़क निर्माण हो, स्ट्रीट लाइट हो, पार्कों का सौंदर्यीकरण हो या पौधरोपण हो इत्यादि।

प्रश्न- आपके दृष्टिकोण से आपने सबसे महत्वपूर्ण कौन से कार्य किए हैं?

उत्तर- कार्य तो सभी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि जहां पर जिस कार्य की बेहद आवश्यकता थी, वहां पर वह बन जाने पर वहां के लिए वही बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। जैसे जहां पर सड़कें नही थी वहां पर सड़क बन गयी। तो वहां के लिए यही सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा।

प्रश्न- अभी ऐसा कोई कार्य बचा है, जो आप करना चाह रहे थे लेकिन अभी तक नहीं कर पाए, यदि दोबारा जीतकर आते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे?

उत्तर- अभी तक तो मैंने अपने वार्ड में सभी कार्य कर दिए हैं। अभी जो कुछ भी बच गया है यदि जनता आगे अवसर देती है, तो किया जाएगा।

प्रश्न- आपने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए अभी तक क्या कार्य किए हैं?

उत्तर- अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर सफाई अभियान चलाते हैं। हमारा पूरा वार्ड लगभग साफ है।

प्रश्न- जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के साथ तालमेल बेहद आवश्यक है, इसके लिए आप क्या करते हैं?

उत्तर- मैं नियमित रूप से ऑफिस में बैठता हूं जहां पर जनता की तमाम शिकायतों को सुनता हूं । उनका निराकरण करने का प्रयास करता हूं। इसके अलावा मोबाइल हमेशा खुला रहता है। क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होता हूं। व्यक्तिगत भी लोगों से मिलता रहता हूं। किसी की कोई समस्या होती है, तो उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करता हूं।

प्रश्न- पार्षद पद से संतुष्ट हैं या किसी अन्य पद के लिए भी इच्छुक हैं?

उत्तर- फिलहाल पार्षद पद से संतुष्ट हूं। यदि पार्टी द्वारा कोई उत्तर दायित्व दिया जाता है, तो उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हैं।

प्रश्न- क्या आप वर्तमान राजनीति से संतुष्ट है?

उत्तर- वर्तमान में अपने वार्ड की राजनीति से पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं।

प्रश्न- यदि आप को मौका मिले तो वार्ड राजनीति में कैसा बदलाव करना चाहेंगे?

उत्तर- वार्ड राजनीति में हम लोगों ने 5 साल पहले ही बदलाव कर दिए थे, जो पहले चेहरा देखकर वोट दिया जाता था, अब कार्य के आधार पर वोट दिया जाता है। इसके बाद हम लोगों ने यहां पर जो परिवर्तन किए हैं ,आपको यहां के हर एक गली में दिखाई देंगे।

प्रश्न- सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को समान रूप से मिले, इसके लिए आप अपने वार्ड में क्या करते हैं?

उत्तर- केंद्र व राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर पर अखबारों में ऐड निकाला जाता है। यदि उससे कोई छूट जाता है, तो मैं व्हाट्सएप के माध्यम से, अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से, मोबाइल के माध्यम से और व्यक्तिगत माध्यम से लोगों को जानकारी देने का प्रयास करता हूं।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story