×

तस्वीरों में देखें लखनऊ में छाया स्मॉग का प्रकोप

राजधानी में आज फिर धुंध छायी रही। लखनऊ में मौजूदा समय में हवा अत्याधिक प्रदूषित और जहरीली हो चुकी है। इस हवा में लोगों के सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है।

Shreya
Published on: 4 Nov 2019 3:59 PM IST
तस्वीरों में देखें लखनऊ में छाया स्मॉग का प्रकोप
X

उत्तर प्रदेश: राजधानी में आज फिर धुंध छायी रही। लखनऊ में मौजूदा समय में हवा अत्याधिक प्रदूषित और जहरीली हो चुकी है। इस हवा में लोगों के सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है।

जहरीली हवा में सांस लेने से ह्दय रोगों को भी बढ़ावा मिल रहा है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है मौजूदा समय की जहरीली हवा वृद्धों के साथ-साथ युवाओं के लिए भी घातक है।

जिस तरह से मौजूदा स्थिति बनी हुई है, ये अस्थमा के मरीजों के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। बच्चा हो, बड़ा हो या फिर बुजुर्ग सभी को इस वातावरण से नुकसान पहुंच सकता है।

ट्रैफिक पुलिस की अगर बात करें तोस पहले से ही उनके लिए गाड़ियों से निकलने वाले धुंए खतरनाक है और अब प्रदूषण से उनको कई तरह के हेल्थ इश्यू हो सकते हैं।

इस प्रदूषित हवा का असर जितना असर बड़ों पर पड़ सकता है, उससे कई ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा। इससे बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम जल्दी प्रभावित हो सकती है।

राजधानी लखनऊ के इस माहौल से बचने के लिए अब सभी एयर मास्क का सहारा लेने लगे हैं।

चाहे ऑफिस जाना हो, स्कूल जाना हो या फिर घर से बाहर ही क्यों न निकलना हो लोग मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं।

पूरे लखनऊ में धुंध का माहौल है, जिससे पर्यटकों के लिए भी मुश्किल हो सकती है।

Shreya

Shreya

Next Story