×

लखनऊ: टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

टेक्नो ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में गुरुवार को बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कार्यक्रम अंतरंग 2020 का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत धमाकेदार खेलों के साथ की गयी। अंतरंग 2020 प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत 29 अगस्त को आर्म रेस्लिंग व शतरंज(चेस) का आयोजन किया गया।

Roshni Khan
Published on: 30 Aug 2019 9:31 AM IST
लखनऊ: टेक्नो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
X

लखनऊ: टेक्नो ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में गुरुवार को बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कार्यक्रम अंतरंग 2020 का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत धमाकेदार खेलों के साथ की गयी। अंतरंग 2020 प्रतिस्पर्धा के अन्तर्गत 29 अगस्त को आर्म रेस्लिंग व शतरंज(चेस) का आयोजन किया गया।

ये भी देखें:अयोध्या मामला, 500 वर्ष बाद बाबर के मस्जिद बनाने के विषय की जांच समस्या वाली बात: SC

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर कैम्पस में आर्म रेस्लिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग में गोल्ड बी.कॉम के रोहित मिश्रा के नाम व महिला वर्ग में छवि अग्रवाल ने बाजी मारी। शतरंज में गोल्ड बी.एस.सी के सोविन्द कुमार के नाम रहा।

ये भी देखें:खुशखबरी, 10 सितंबर को लॉन्च होंगे Apple के नए iPhone

इस स्पोर्ट्स कार्निवाल के दौरान संस्थान के एमडी ऋषि अग्रवाल, प्रेसिडेंट विधि अग्रवाल, व डीन डॉ. रेनू मित्तल के साथ अन्य शिक्षकगण व बच्चे भी मौजूद रहे।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story