Lucknow News: सावधान! लखनऊ में डेंगू और कोरोना का कहर, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Lucknow News: रविवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 14 डेंगू व कोरोना के 10 नये मरीज पाए गए। डेंगू से बचाव रखने के लिए इन बातों को ध्यान में रखकर बचाव किया जा सकता है।

Shashwat Mishra
Published on: 23 Oct 2022 3:02 PM GMT
Lucknow News
X

राजधानी में मिले डेंगू के 14 व कोरोना के 10 नये मरीज़ (Pic: Social Media)

Lucknow News: रविवार को राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 14 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत इंदिरा नगर 2, सरोजिनी नगर 1, अलीगंज 2, टूडियागंज 2, सिल्वर जुबली 2, चंदननगर 4 और चिनहट 1, में केस पाए गए। वहीं, लगभग 1240 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 12 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा अलग-अलग स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया और लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया गया।

सभी CHC, PHC, जिला व संयुक्त अस्पतालों में फीवर हेल्प डेस्क संचालित

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देशों पर सभी जिला, संयुक्त चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (नगरीय/ग्रामीण) में फीवर हेल्प डेस्क को संचालित किया जा चुका है। जहां फीवर के रोगियों को उपचार किया जा रहा।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान

• घर के आस-पास पानी जमा न हो।

• पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

• कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोंछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

• पूरी बांह के कपडे पहनने की सलाह।

• बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

• मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

• मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

लखनऊ में मिले कोविड के 10 मरीज़

राजधानी में रविवार को 10 कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये, जिसमें 06 पुरूष एवं 04 महिला रोगी है। जिसमें अलीगंज-3, आलमबाग -2, सरोजनीनगर-2, ऐशबाग -1, चिनहट-1, टूडियागंज-1 कोविड पॉजिटिव रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-02 एवं प्री-सर्जिकल-01 श्रेणियों में कोविड पॉजिटिव रोगी पाये गये। वहीं, कुल 07 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 59 है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story