TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: 1090 की बड़ी कार्रवाई, 113 शिकायतें मिलने के बाद मनचला कौशाम्बी से धरा गया

Lucknow 1090: प्रदेश स्तर पर नारी सुरक्षा सम्मान के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत 1090 की टीम ने 113 शिकायतें दर्ज कड़ी कार्रवाई का दावा किया है।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Deepak Kumar
Published on: 5 May 2022 10:28 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

1090 की बड़ी कार्रवाई। (Social Media)

Lucknow News: प्रदेश स्तर पर नारी सुरक्षा सम्मान के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत 1090 की टीम (1090 team) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई का दावा किया है। एडीजी 1090 नीरा रावत (ADG 1090 Neera Rawat) के मुताबिक कई समय से शिकायतें मिल रही थी कि एक फोन नंबर के लिए लगातार अलग-अलग जिलों से युवती व महिलायें लगातार शिकायतें कर रही उस नंबर से एक शख्श महिलाओं से अभद्र व अश्लील बातें करता है और जब महिलाएं उसे फोन पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कहती थी तो उन्हें जान से मारने की धमकी देता था।

एडीजी 1090 नीरा रावत (ADG 1090 Neera Rawat) के मुताबिक कई समय से फोन कर कॉल के जरिये अभियुक्त को समझाने का प्रयास किया गया। मगर अलग-अलग नम्बरों से इसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद टीम बनाकर लखनऊ से कौशाम्बी जिले एक टीम भेजी गई और फिर 3 दिन के प्रयास के बाद कौशांबी जिले के सैनी थाने क्षेत्र के कोरियो गांव निवासी रावेन्द्र कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।

2017 में लुधियाना से खरीदा था फर्जी आईडी पर सिम कार्ड

रावेन्द्र कुमार मौर्या कम पढ़ा लिखा है और पूर्व में ट्रक क्लीनर का काम किया करता था और 2017 में लुधियाना में उसने कौशाम्बी निवासी बृजेश के नाम से सिम खरीदा था और तब से अलग-अलग नमबरो पे कॉल कर महिलाओ से फ़ोन पर अश्लील बात करता था।

1090 में दर्ज है अलग-अलग जिलों से 113 शिकायतें

एडीजी 1090 नीरा रावत के मुताबिक अभियुक्त रावेन्द्र कुमार मौर्या के खिलाफ अलग अलग ज़िलों से 113 शिकायते दर्ज है जिसमें से लखनऊ से 19,उन्नाव,कानपुर नगर व अम्बेडकरनगर से 7,प्रयागराज से 6,प्रतापगढ़,सीतापुर व् रायबरेली से 5,शहजानपुर,हरदोई व् सुल्तानपुर से 4, संतकबीरनगर, मिर्ज़ापुर, गोरखपुर, बांदा व अमेठी से 3, गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ़, बहराइच, कौशाम्भी से 2, संतरविदासनगर, सोनभद्र, सिद्धारतनगर, महारजगंज, खीरी, हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर अयोध्या, झांसी व कानपुर देहात से 01 शमिल है।

मल्टीप्ल कॉल के ज़रिये महिलाओ को करता था परेशान

एडीजी 1090 नीरा रावत के ममुतबिक अभियुक्त 4 साल से कई महिलाओ को मल्टीप्ल साल के ज़रिये अलग-अलग नम्बरो पर फ़ोन लगाकर महिलाओ से अश्लील बात कर के उनको परेशां करता था जिसके बाद जब उसे कॉउन्सिलिंग के लिए समझाया जाता था तो उस नंबर को छोड़कर दुसरे नंबर पर महिलाओ को परेशान करता था

कौशाम्बी ज़िले के सैनी थाने में एफआईआर दर्ज कर भेजा गया जेल

एडीजी 1090 नीरा रावत के मुताबिक अभियुक्त रावेन्द्र के लहिलाफ सैनी थाने में अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,354 D (2),420,467,468,471,504 व 507 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story