×

Lucknow: लखनऊ में हत्या उन्नाव में शव, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पूर्व गर्लफ्रैंड की हत्या

Lucknow Crime News: मड़ियांव इलाके में रहने वाली एक ट्रैवल एजेंसी संचालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपितों ने हत्या करने की बात कबूल ली है।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 May 2022 7:24 PM IST
Delhi Crime News
X

Delhi: बिल्डर हत्याकांड में दो नाबालिक गिरफ्तार। (Social Media)

Murder in Lucknow: मड़ियांव इलाके में रहने वाली एक ट्रैवल एजेंसी संचालिका की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतका की नौकरानी ने उसके भाई को बताया कि मालकिन का फोन कोई दूसरा उठा रहा है। भाई ने शिकायत मड़ियांव पुलिस से की। सर्विलांस की मदद का सहारा लेते हुए पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी संचालिका के दोस्त, उसकी मंगेतर और मुंहबोले भाई को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने उनके पास से मृतक का सामान और शव को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई कार भी बरामद की है।

रूबी 27 अप्रैल की शाम को घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी वापस

एसीपी अलीगंज अली अब्बास (ACP Aliganj Ali Abbas) ने बताया कि मड़ियांव के कृष्णलोक कॉलोनी में 34 वर्षीय रूबी पांडेय अकेली रहती थी और ट्रैवल एजेंसी चलाती थी। रूबी के घर शबनम नाम की एक महिला काम करती थी। शबनम ने दो मई को लविवि स्टाफ कॉलोनी में रहने वाले रूबी के भाई अमित को बताया कि रूबी 27 अप्रैल की शाम को घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। शबनम ने बताया कि 28 अप्रैल को जब वह रूबी के घर काम के लिए पहुंची तो ताला लगा मिला। इस पर उसने रूबी को फोन किया तो फोन किसी युवती ने उठाया और रूबी बनाकर बात की। इस पर शबनम को शक हुआ पर उसके कुछ समझ में नहीं आया। इसके बाद उसने फिर रूबी के नंबर पर फोन किया तो फोन किसी युवक ने उठाया।

नौकरानी को अनहोनी की आशंका तो दो मई को उसने इस बारे में रूबी के भाई अमित को बताया। अमित इस बात की शिकायत लेकर मड़ियांव पुलिस (Madianv Police) के पास पहुंचा और बहन के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए शिकायत की। एसीपी अलीगंज अली अब्बास (ACP Aliganj Ali Abbas) ने बताया कि रूबी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और वाट्सऐप चैट को जब चेक किया गया तो चिनहट के पीतांबरा कॉलोनी निवासी रजनीश कुमार सिंह की डिटेल के साथ ही इंदिरानगर निवासी वरूण कुमार मिश्र के बारे में जानकारी हुई। पुलिस ने जब रूबी के भाई से दोनों का जिक्र किया तो रूबी के भाई ने बताया कि रजनीश उनकी बहन का बहुत पुराना दोस्त है, जबकि वरूण रूबी का मुंहबोला भाई है।

इन लोगों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

एडीसीपी नॉर्थ/क्राइम प्राची सिंह (ADCP North/Crime Prachi Singh) ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को मड़ियांव पुलिस ने सर्विलांस की मदद से फैजउल्लागंज इलाके डिजायर कार सवार रजनीश, उसकी मंगेतर सीतापुर निवासी कविता सिंह और मुंहबोले भाई वरूण को पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों के पास से रूबी का पर्स और पर्स में रखी घड़ी, अंगूठी, तीन मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ की गई तो तीनों ने 27 अप्रैल की रात को ही रूबी की हत्या करने की बात कबूली।

इस तरह बनाया हत्या करने का प्लान

वहीं, एसीपी अलीगंज ने बताया कि पूछताछ में रजनीश ने बताया कि रूबी ने उसका कोई अश्लील विडियो बना लिया था। इसी वीडियो के आधार पर वह उसको ब्लैकमेल कर रही थी और अब तक 20 लाख रुपये भी ऐंठ चुकी थी। बावजूद इसके रूबी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी से परेशान होकर रजनीश ने अपनी मंगेतर और दोस्त वरूण के साथ मिलकर रूबी की हत्या का प्लान बनाया और बर्थडे पार्टी का बहाना करके उसको 27 अप्रैल को अपने घर बुलाया। रूबी जब रजनीश के घर पहुंची तो आरोपितों ने उसकी तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी और डिजायर कार से शव को उन्नाव के औरास इलाके में ले जाकर एक जंगल में फेंक दिया।

28 अप्रैल को उन्नाव पुलिस को रूबी का शव मिला, पर शव की पहचान नहीं हो सकी। 72 घंटे गुजर जाने के बाद उन्नाव पुलिस ने रूबी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मड़ियांव पुलिस ने जब औरास थाने से संपर्क किया तो वहां की पुलिस ने रूबी के शव की फोटो दिखाई। शव की फोटो रूबी के परिजनों को दिखाई गई तो उन लोगों ने उसकी पहचान कर ली। रूबी की हत्या के बाद तीनों आरोपित नैनीताल चले गए थे। एसीपी ने बताया कि आरोपित रजनीश आईटीआई किए हुए है और अपना प्राइवेट काम करता है, जबकि उसकी मंगेतर कविता सिंह इंदौर से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story