×

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: यूपी में MSME की 865 इकाइयों में 3586 करोड़ रुपये का निवेश होगा

Third Ground Breaking Ceremony: उत्तर प्रदेश में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग में 3586 करोड़ रुपये के निवेश से एमएसएमई की 865 इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 18 May 2022 12:34 PM GMT
Chief Minister Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Lucknow: उत्तर प्रदेश को एक प्रमुख अर्थव्यवस्था (Economic Of Uttar Pradesh) बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग (third ground breaking) में 3586 करोड़ रुपये के निवेश से एमएसएमई की 865 इकाइयां स्थापित की जाएंगी। आगामी 3 जून को तीसरे शिलान्यास समारोह में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। इसमें से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र का योगदान लगभग 3586 करोड़ रुपये का होगा। इससे राज्य में लगभग 48,766 रोजगार के अवसर अकेले एमएसएमई सेक्टर में पैदा होंगे।

मेरठ में स्थापित की जाएंगी 283 एमएसएमई इकाइयां

इनमें से सबसे ज्यादा 283 एमएसएमई (MSME) इकाइयां मेरठ में स्थापित की जाएंगी, जिससे 702 करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 13,985 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उसके बाद अयोध्या में लगभग 128 एमएसएमई इकाइयां 915 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएंगी जहाँ 5991 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

अन्य प्रमुख परियोजनाएं

इस मौके पर शुरू होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाओं में अडानी और हीरानंदानी समूहों (Adani and Hiranandani Groups) के क्रमशः 4,900 करोड़ रुपये और 9,100 करोड़ रुपये के डेटा सेंटर, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के 2,100 करोड़ रुपये के सॉफ्टवेयर सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा डालमिया ग्रुप (Dalmia Group) द्वारा मिर्जापुर में 600 करोड़ रुपये के सीमेंट निर्माण संयंत्र (Cement Manufacturing Plant) और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) के डिटर्जेंट प्लांट पर भी काम शुरू होगा।

21,000 करोड़ रुपये का निवेश केवल आईटी और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्रों में

यूपी के औद्योगिक विकास विभाग (UP Industrial Development Department) के अधिकारियों के अनुसार समारोह में शुरू होने वाली परियोजनाओं में से 21,000 करोड़ रुपये का निवेश केवल सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्रों में है। इसके अलावा कपड़ा, पर्यटन, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मा की कई अन्य परियोजनाएं भी शुरू होंगी।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story