TRENDING TAGS :
Lucknow: गोमती नदी में गिरा 9 साल का मासूम, टूटी रैलिंग से हुआ हादसा...घंटों तलाशी के बाद भी SDRF के हाथ खाली
Lucknow News : राजधानी लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट पर घूमने आए एक परिवार की खुशियां चंद मिनटों में गम में बदल गई। 9 साल का एक मासूम टूटी रेलिंग के बीच से नदी में गिर गया। जिसे बचाने का प्रयास SDRF की टीम कर रही है।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट पर घूमने आए एक परिवार की खुशियां चंद मिनटों में गम में बदल गई। दरअसल, खेल-खेल में एक बच्चा टूटी रेलिंग के बीच से फिसलकर गोमती नदी में गिरा गया। बच्चे के पानी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा। आनन-फानन में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी बच्चा नहीं मिला।
वहीं, निराश परिजन अभी भी रिवर फ्रंट पर बैठे हैं। हालांकि, बच्चे के जीवित होने की उम्मीद अब धूमिल पड़ चुकी है। बावजूद एसडीआरएफ की टीम प्रयासरत है। आसपास लोगों के चेहरे पर भी मायूसी है।
6 घंटे बाद पहुंची SDRF टीम
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बड़ा हादसा हो गया। परिवार के साथ आया 9 साल का मासूम फिसलकर नदी में गिर गया। नदी के किनारे टूटी रैलिंग की वजह से ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3 बजे बच्चा नदी में गिरा था। हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों सहित आसपास मौजूद लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब सूचना समय पर दी गई तो 6 घंटे बाद SDRF की टीम क्यों पहुंची?