×

Lucknow News: बेजुबानों के लिए बखूबी कार्य कर रहा आसरा "द हेल्पिंग हैंड्स", अब तक बचाए कई जीवन

Lucknow News: आसरा "द हेल्पिंग हैंड्स" पेज की ओनर चारु खरे बताती हैं कि समाज में इन बेजुबानों का बेहद अपमान किया जाता है । लोग विदेशी नस्ल के आगे देसी नस्ल को कुछ नहीं समझते।

Charu Khare
Published on: 9 Jun 2022 2:16 PM IST
Aasra The Helping Hand
X

आसरा द हेल्पिंग हैंड्स (photo: social media )

Lucknow News: सोशल मीडिया के जमाने में कुछ युवा अपना जीवन इंस्टाग्राम, फेसबुक या व्हाट्सएप पर गुजार देते हैं । वहीं कुछ इन्हीं को अपना हथियार बनाकर समाज के हित में कार्य करते हैं । इन्हीं में से एक है सोशल मीडिया (Social Media) का एक पेज आसरा "द हेल्पिंग हैंड्स" (Aasra The Helping Hand)। आसरा न सिर्फ बेजुबानों बल्कि समाज के उस तबके के लिए भी कार्य कर रहा है जो कुछ बेहतर डिजर्व करते हैं ।

बेसहारा जानवरों के लिए कार्य करने वाली इस पेज की ओनर चारु खरे बताती हैं कि समाज में इन बेजुबानों का बेहद अपमान किया जाता है । लोग विदेशी नस्ल के आगे देसी नस्ल को कुछ नहीं समझते, जिसका असर इनके जीवन पर पड़ता है । वहीं लोग गैर कानूनी तरीके से ब्रीडिंग का कार्य करते हैं । वहीं हम दूसरी ओर देखें तो सोशल मीडिया पर रोजाना एनिमल क्रुएल्टी के कई मामले सामने आते हैं । हमारा पेज ऐसे सभी मामलों के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य भी करता है ।

आसरा "द हेल्पिंग हैंड्स" (photo: social media )

आसरा का फ़िलहाल कोई एनजीओ या शेल्टर नहीं

बता दें कि आसरा का फ़िलहाल कोई एनजीओ या शेल्टर नहीं है, लेकिन फिर भी यह पेज बेसहारा जानवरों की नसबंदी, देसी नस्ल के कुत्तों के एडॉप्शन, उनके रेस्क्यू व ट्रीटमेंट का बंदोबस्त करता है । साथ ही, जानवरों के प्रति हो रहे किसी भी हिंसक रवैये का विरोध करता है ।

चारु बताती हैं कि वह अपने ज्यादातर केस जीव बसेरा संस्था में एडमिट कराती हैं । साथ ही, इस कार्य में उनके साथ रिया खरे व पूर्णा खरे का सहयोग है । रेस्क्यू के कार्य में रजत, राहुल, और अंशुल उन्हें सहयोग देते हैं ।

आसरा "द हेल्पिंग हैंड्स" (photo: social media )

एनिमल एक्टिविस्ट के तौर पर चारु को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । वह कहती हैं कि बेजुबानों के लिए लड़ना हर एक नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। यह हमारे समाज का हिस्सा हैं । इनका ठीक वैसे ही सम्मान करें जैसे आप खुद का करते हैं ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story