×

SP National Conference: अखिलेश यादव तीसरी बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, डिंपल यादव और जया बच्चन भी पहुंचीं राष्ट्रीय अधिवेशन में

SP National Conference: चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने किया एलान सपा के तमाम नेताओं ने अखिलेश यादव का किया अभिवादन

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 29 Sep 2022 6:13 AM GMT (Updated on: 29 Sep 2022 8:44 AM GMT)
SP National Conference
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन पहुँची डिंपल यादव और जया बच्चन (photo: Ashutosh Tripathi , Newstrack)

SP National Conference: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरुवार को अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव अधिकारी प्रो रामगोपाल यादव ने रमाबाई अंबेडकर मैदान में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा 3 सेटों में अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव हुआ था. लकड़ी के सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया और इसके विरोध में एक भी पर्चा नहीं भरा गया. इसलिए अखिलेश को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाता है. जिसके बाद पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मंच पर मौजूद तमाम विधायक, सांसद और पार्टी पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाइयां दी.

Akhilesh Yadav elected SP National President (photo: Newstrack)

जनवरी 2017 में पहली बार बने थे अध्यक्ष

बता दें 1 जनवरी 2017 को लखनऊ में अखिलेश यादव पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. इसके बाद आगरा में 5 अक्टूबर को हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में उनके अध्यक्ष पद पर विधिवत मुहर लगाई गई थी. जनवरी 2017 में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को हटाकर डिस्को पार्टी की कमान सौंपी गई थी उस वक्त पार्टी में अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच जंग चल रही थी. तमाम विरोध और चुनावी हार के बीच 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद आज 29 सितंबर 2022 को एक बार फिर से अखिलेश तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं. अब वह 5 साल के अपने कार्यकाल में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे. अभी 2024 और नगर निकाय चुनाव उनके सामने बड़ी चुनौती है. अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि वह 2019 और 2022 में भाजपा की सीटों को कम किया है. अब 2024 में वह उनका सफाया कर देंगे. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सिर्फ समाजवादी लोग ही भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला कर सकते हैं. भाजपा सत्ता में रहते हुए आरक्षण को खत्म करना चाहती है, गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है. सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट हाथों में बेचा जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है लेकिन डबल इंजन की सरकार इस पर कोई कार्य नहीं कर रही. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के दौरान हुए कार्यों का आज भी फीता काटा जा रहा है. लखनऊ मेट्रो स्टेशन आगे नहीं बढ़ सकी. सबसे अच्छा एक्सप्रेसवे उन्होंने बनाया. अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2024 में सभी समाजवादी साथी मिलकर इन्हे शिकस्त देंगे.

Akhilesh Yadav elected SP National President (photo: Ashutosh Tripathi , Newstrack)

गौरतलब है कि बुधवार को प्रांतीय सम्मेलन में नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अब नई कार्यकारिणी भी गठित होगी और फिर समाजवादी पार्टी एक बार फिर से एडमिशन 2024 को लेकर जमीन पर उतरेगी.

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story