×

Lucknow News: दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर झूमे कार्यकर्ता, BJP लखनऊ कार्यालय में मनाया जश्न

Lucknow News:

Sakshi Singh
Published on: 8 Feb 2025 5:50 PM IST
Lucknow News BJP supports celebrated on victory
X

Lucknow News BJP supports celebrated on victory 

Lucknow News: दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी के समर्थकों में जश्न का माहौल है। लखनऊ के भाजपा कार्यालय में कार्यकाताओं ने जमकर जश्न मनाया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की एक सीट मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी ने सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस पर 15 साल बाद सपा को हार का सामना करना पड़ा।

बीजेपी को 48 सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो यहां अभी मतों की गिनती जारी है। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 43 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि 5 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इस हिसाब से बीजेपी 48 सीटों पर जीत कर रही है। जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर जीत दर्ज की है और एक सीट पर लीड कर रही है। यानी आप 22 सीटों पर जीत कर रही है। वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। बता दें कि दिल्ली कुल 70 विधानसभा सीटों वाला राज्य है। बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत पड़ती है। वहीं बीजेपी इस चुनाव में बहुमत से लगभग 12 सीट आगे है।

केशव प्रसाद मौर्या ने क्या कहा

बीजेपी की जीत पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है और ऐतिहासिक दिन है। हमने दिल्ली जीती जैसे देश जीत लिया, हमने मिल्कीपुर जीता जैसे उत्तर प्रदेश 2027 का जीत लिया। सपा, AAP और कांग्रेस पार्टी समाप्तवादी पार्टी हैं...मोदी हैं तो मुमकिन है।

केजरीवाल ने स्वीकार की हार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी पार्टी की हार स्वीकार किया। उन्होंने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जनता ने जो भी फैसला सुनाया है। हम उसे स्वीकार करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को दिल्ली में मिली बड़ी जीत पर बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता ने जिस उम्मीद और आशा के साथ भाजपा को वोट दिया है, वह उसे पूरा करेगी।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story