×

Lucknow News : बीएसएनएल कर्मचारियों ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Lucknow News : कर्मचारी नेताओं ने कोरोना काल में मृतक कर्मचारियों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Sushil Shukla
Published on: 5 July 2021 2:40 PM IST
Lucknow News : बीएसएनएल कर्मचारियों ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय पर किया प्रदर्शन
X

चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय पर प्रदर्शन करते कर्मचारी

Lucknow News : लखनऊ में बीएसएनएल (BSNL) कर्मचारियों ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय (Chief Postmaster General office) पर भारतीय टेलीकाॅम इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं का कहना था कि सरकार कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार की नीतियों के कारण बीएसएनएल कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारी नेताओं ने कोरोना काल में मृतक कर्मचारियों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई।

भारतीय टेलीकॉम एम्पलाइज यूनियन ने सोमवार को चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना था कि आर्थिक तंगी से जूझते बीएसएनल के मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यूनियन के उपाध्यक्ष शिवसेवक उपाध्याय ने कहा कि हमारी मांग है कि कोरोना काल में जिन कर्मचारियों की मौत हो गई उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि कोरोना काल में हजारों कर्मचारियों के वेतन से पैसे क्यों काटे गए। कर्मचारी नेता ने नाॅन एक्जीक्यूटिव प्रोमोशन पाॅलिसी रद्द करके नई पाॅलिसी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं में सुधार करके लम्बित बिलों का भुगतान तुरन्त कराया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय टेलीकॉम एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story