TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर लगाए आरोप, कहा- 'ऑक्‍सीजन और वेंटीलेटर खरीद के नाम पर जमकर भ्रष्‍टाचार क‍िया'

Lucknow News: कोरोना वायरस (Covid19) की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार तमाम तरह की तैयारियों में लगी हुई है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 7 Aug 2021 9:58 PM IST (Updated on: 7 Aug 2021 10:06 PM IST)
सांसद संजय सिंह और योगी
X

सांसद संजय सिंह और योगी( डिजाइन फोटो)

Lucknow News: कोरोना वायरस (Covid19) की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार तमाम तरह की तैयारियों में लगी हुई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास में बैठक कर, प्रदेश में पीकू-नीकू बेड्स को जल्दी स्थापित करने के आदेश दिए। साथ ही, प्रदेश में 500 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दी गई है।

वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं। तो, तीसरी लहर के मद्देनजर दो लाख से ज्यादा बेड़ भी तैयार किए जा चुके हैं। वहीं, शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajyasabha MP Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला।

कोरोना की पहली-दूसरी लहर में हुआ भ्रष्टाचार

आप राज्यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने कोरोना के नाम पर योगी सरकार पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा क‍ि 'पहली लहर के दौरान पीपीई क‍िट और ऑक्‍सीमीटर की खरीद के नाम पर घोटाला करने वाली सरकार ने दूसरी लहर में ऑक्‍सीजन और वेंटीलेटर खरीद के नाम पर जमकर भ्रष्‍टाचार क‍िया।'

कोर्ट के माध्‍यम से FIR दर्ज कराने को दायर क‍िया मुकदमा

आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 'अब तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के नाम पर दोगुने से तीन गुने दामों पर च‍िक‍ित्‍सकीय उपकरण खरीदकर भ्रष्‍टाचार क‍िया जा रहा है। इस भ्रष्‍टाचार के ख‍िलाफ पूर्व में हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी, लेक‍िन पुलि‍स ने केस दर्ज नहीं क‍िया। इसलिए कोर्ट से 156/3 के तहत चि‍क‍ित्‍सा श‍िक्षा व‍िभाग के प्रमुख सचिव सहित तमाम ज‍िम्‍मेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के ल‍िए मुकदमा दायर क‍िया है। भ्रष्‍टाचार‍ियों को जेल पहुंचाने तक यह लड़़ाई जारी रहेगी।'

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Shweta

Shweta

Next Story