TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU में मनाया गया पैरामेडिकल का Foundation Day
Lucknow KGMU News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय स्थित 'अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर' में बुधवार को 'पैरामेडिकल साइंसेज विभाग' द्वारा फाउंडेशन-डे व 'सिनर्जी 2022' यानी वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ।
Lucknow: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) स्थित 'अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर' में बुधवार को 'पैरामेडिकल साइंसेज विभाग' द्वारा फाउंडेशन-डे व 'सिनर्जी 2022' यानी वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी रहे।
साल 2015 में 12 डिप्लोमा कोर्सेज के साथ हुई थी शुरुआत
इस मौके पर डीन, फैकल्टी पैरामेडिकल साइंसेस एवं प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. विनोद जैन (Program Director Prof. Vinod Jain) ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत संपूर्ण विकास करने हेतु, उनके लिए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियां समय-समय पर की जाती हैं। यह सिनर्जी-2022 एक कल्चरल इवेंट् है, जो कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। उन्होंने पूरे साल मैं पैरामेडिकल द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
गौरतलब है कि पैरामेडिकल की शुरुआत 16 सितंबर 2015 को 12 डिप्लोमा के साथ हुई थी, जो कि वर्तमान में 13 डिप्लोमा कोर्सेज और 2 बैचलर कोर्सेज के साथ चल रहा है। डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर गत वर्ष शुरू होने जा रहा है। पैरामेडिकल संकाय द्वारा 13 डिप्लोमा कोर्सेज और 2 बैचलर कोर्सेज का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिसमें लगभग लगभग 850 बच्चों के पठन-पाठन और उनकी पोस्टिंग को मॉनिटर किया जाता है।
सॉफ्ट स्किल और योगा क्लासेस
डॉ. विनोद जैन (Program Director Prof. Vinod Jain) ने पैरामेडिकल संकाय द्वारा लिए गए ऑनलाइन-ऑफलाइन लेक्चर की सूची, छात्र छात्राओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सॉफ्ट स्किल और योगा क्लासेस का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कोविड-19 की महामारी में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा।
पैरामेडिकल स्टूडेंट हुई नेशनल में चयनित
पैरामेडिकल के डीन ने बताया कि पैरामेडिकल फैकेल्टी और बच्चों के द्वारा सोशल आउटरीच के द्वारा सेवा के कार्य किए गए। बैच 2015-17 में 79% बच्चों को प्लेसमेंट मिला और बैच 2017-19 में 94 बच्चों को प्लेसमेंट मिला। पैरामेडिकल स्टूडेंट दिव्यांशी गुप्ता ने चेस में केजीएमयू पैरामेडिकल का नाम रोशन किया और नेशनल के लिए नोमिनेट हुई। इस वर्ष पैरामेडिकल CPME का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। केजीएमयू गूंज (89.6MHz FM radio station) एक अति विशिष्ट उपलब्धि है ।
कार्यक्रम में इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम में विशिष्ट कार्य हेतु कुलपति कार्यालय से नीरज सिंह, अमित शुक्ल कुलसचिव कार्यालय से पारुल गुप्ता, फाइनेंस ऑफिस से नवीन वर्मा, रेखा वर्मा और पैरा मेडिकल साइंसेस कार्यालय से रमा शंकर मिश्र को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।