TRENDING TAGS :
Lucknow: विश्वविद्यालयों में भारतीय कला, संगीत और खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए, बोली राज्यपाल
Lucknow: आज राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं उनके सहयोगियों के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की।
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने परम्परागत खेल प्रतियोगिता को अंतर्राज्यीय स्तर पर कराने और परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी रूचि के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर दिया जाए । उन्होंने कहा कि ये खेल महाविद्यालय स्तर पर, फिर विश्वविद्यालय स्तर तदोपरांत मण्डल तथा राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएं। एक बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने विश्वविद्यालयों को पौराणिक भारतीय वाघ यंत्रों, भारतीय संगीत और रंगमंचीय प्रस्तुतियों पर आधारित आयोजनों को बढ़ावा देने को कहा।
विश्वविद्यालयों में भारतीय कला, संगीत और खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए: आनंदीबेन पटेल
आज यहां राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं उनके सहयोगियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने उच्च शिक्षण संस्थानों में परम्परागत खेलों को बढ़ावा देने, भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले संगीत, कला और रंगमंचीय कार्यक्रमों को विस्तार देने, संस्थानों तथा छात्रावासों की स्वच्छता सुनिश्चित करने सहित अन्य प्रशासनिक विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा विश्वविद्यालयों में भारतीय कला, संगीत और खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों से "खेलों इण्डिया" में प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को राजभवन में आंमत्रित करके सम्मानित किया जायेगा।
राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए: राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 15 अगस्त तथा 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों पर आवश्यक रूप से ध्वजारोहण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन राष्ट्रीय पर्वों के दूसरे दिन अभियान चलाकर विश्वविद्यालय परिसरों की सफाई की जाए, जिसमें संस्थान के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की सहभागिता कराई जाये।
बैठक में विश्वविद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था की प्रगति, ई-व्यवस्था सुचारू करने, पत्रावलियों के उचित अनुरक्षण, डिग्रियों के सुचारू वितरण और डिजीलाकर में रखने, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण करने छात्रावासों की व्यवस्थाओं और सुप्रबंध स्थापित करने पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत माह से पूर्व में विशेष कार्याधिकारी शिक्षा द्वारा विश्वविद्यालयों के भ्रमण के दौरान जो कमियां पाई गई थीं उस पर किए गए सुधारों का विवरण उनके अवलोकन हेतु प्रेषित किया जाए। बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में होने वाली भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों को उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठ घटाकर और विद्युत मीटर को उपभोग करने वाले अधिकारी अथवा कर्मचारी के नाम से कराकर अनावश्यक व्यय भार को कम करने को भी कहा है।