×

UP Me Ration Free: अब यूपी को मिलेगी मुफ्त राशन की डबल डोज, 15 करोड़ लाभार्थियों को दोगुने राशन का तोहफा

UP Me Ration Free: अंत्योदय राशन कार्डधारकों (Antyodaya Ration Card Holders) और पात्र परिवारों को दिसंबर से दोगुना राशन वितरण किया जाएगा। पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त राशन वितरण अभियान मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 25 Nov 2021 4:45 PM IST
UP Me Ration Free: Now UP will get double dose of free ration, gift of double ration to 15 crore beneficiaries
X

यूपी को मिलेगी मुफ्त राशन की डबल डोज: Design Photo - Social Media

Lucknow News: प्रदेश (Uttar Pradesh News) के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को सरकार मुफ्त राशन (UP Me Ration Free) की डबल डोज देने जा रही है । यूपी के लोगों को राशन दुकानों से दोगुना मुफ्त राशन ( Free Ration Double) मिलेगा। योगी सरकार (Yogi Sarkar) के बाद केंद्र सरकार (Central Government) ने भी पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन वितरण अभियान (Free Ration Distribution Campaign को मार्च तक बढ़ा दिया है।

केंद्र सरकार (Central Government) के फैसले के बाद अब यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त मिलेगा । दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों, मजदूरों को बड़ा सहारा देने की योजना

कोविड काल (Covid Period) से चल रहे मुफ्त राशन वितरण के जरिये सरकार आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों, मजदूरों को बड़ा सहारा देने की योजना पर काम कर रही है। महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी इसको देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्‍य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी।

दिसंबर से दोगुना राशन मिलेगा

अंत्योदय राशन कार्डधारकों (Antyodaya Ration Card Holders) और पात्र परिवारों को दिसंबर से दोगुना राशन वितरण किया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं ।


केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की ओर से कोरोना काल के दौरान शुरू हुए राशन वितरण में अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक कुल 122 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्‍न वितरित कर रिकार्ड कायम किया गया था। इसमें राज्‍य सरकार की ओर से अप्रैल 2020 से अगस्‍त 2021 तक 2339556.740 मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया जबकि पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल 2020 से अक्‍टूबर 2021 तक 9853889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा गया था।

गरीब और बेसहारा का सहारा बनी प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों का बड़ा संबल बनी है। प्रदेश सरकार ने 80 हजार कोटेदारों के माध्‍यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब व बेसहारा लोगों तक पहुंचाने का काम किया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story