×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: IMA का 86वां प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बने कानून

Lucknow News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न हो गया। केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जेडी रावत को 'रूप किशोर एंड चंद्रानी टण्डन अवार्ड्स' से नवाजा गया है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 March 2022 8:56 PM IST
Lucknow News Indian Medical Association two day provincial conference concluded in Lucknow
X

IMA का 86वां प्रांतीय सम्मेलन। 

Lucknow News: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन का 86वां दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन राजधानी के एक होटल में आयोजित हुआ। जिसका उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शहजानंद प्रसाद सिंह (National President of IMA Dr. Shahjanand Prasad Singh) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान चिकित्सकों व नर्सिंग होम के संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही, आईएमए लखनऊ के सदस्यों को अवार्ड से नवाजा गया।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बने राष्ट्रीय स्तर पर कानून

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. शहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार को चिकित्सकों का पंजीकरण, नर्सिंग होम के लाइसेंस प्रक्रिया को आसान कर सिंगल विन्डो लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आये दिन चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने की आवश्यकता है।


डॉ. जेडी रावत को मिला बेस्ट लोकल प्रेसीडेंट ऑफ IMA (यूपी) अवॉर्ड

इस मौके पर आईएमए लखनऊ के सदस्यों को अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. रमा श्रीवास्तव (Dr. Rama Srivastava) को 'डॉ. वीके कपूर अवॉर्ड' और 'प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन' से नवाजा गया। वहीं, केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जेडी रावत को 'रूप किशोर एंड चंद्रानी टण्डन अवार्ड्स' व 2020-21 के लिए यूपी ब्रांच का बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसीडेंट ऑफ आईएमए के लिए पुरुस्कृत किया गया।

  • डॉ. वीके कपूर अवॉर्ड फ़ॉर सेकेंड बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसीडेंट ऑफ आईएमए (यूपी स्टेट 2020-21) - डॉ. रमा श्रीवास्तव
  • रूप किशोर एंड चंद्रानी टण्डन अवार्ड्स, बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसीडेंट ऑफ आईएमए (यूपी स्टेट 2020-21) -डॉ. जेडी रावत
  • डॉ. जीबी कब्राजी अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट लोकल ब्रांच ऑफ आईएमए (यूपी स्टेट 2020-21) - डॉ. संजय श्रीवास्तव (आईएमए लखनऊ)
  • डॉ. वीसी रस्तोगी एंड डॉ. सविता रस्तोगी अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट लेडी डॉक्टर मेंबर इन आईएमए (यूपी स्टेट 2020-21) - डॉ. रुखसाना ख़ान
  • डॉ. ज्ञान पी. लाल एंड सुमन एकेडेमिक अचीवमेंट अवॉर्ड 2020-21 - डॉ. जीपी सिंह
  • प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन ऑफ बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसीडेंट - डॉ. रमा श्रीवास्तव
  • प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन स्पेशल अवॉर्ड फ़ॉर सीईए टास्क फोर्स - डॉ. अनूप अग्रवाल
  • प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन इंडिविजुअल मेंबर - डॉ. अनामिका पांडेय
  • प्रेसीडेंट एप्रिसिएशन इंडिविजुअल मेंबर - डॉ. सूर्यकांत
  • डॉ. जीएस सिन्हा एंड डॉ. रेखा के. सिन्हा अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी ऑफ सीएमई ऑफ आईएमए-एएमएस सब चैप्टर 2020-21 - डॉ. संजय सक्सेना
  • द इंडिविजुअल एनरोलिंग द मैक्सिमम नंबर ऑफ न्यू मेंबर्स - 12 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story