TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में जुटेंगे देशभर के 2000 से ज्यादा इंजीनियर, सड़क व पुलों की नई तकनीकों पर होगी चर्चा
Lucknow News Today: IRC का 81वां अधिवेशन उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा
Lucknow News: इस साल 'भारतीय सड़क कांग्रेस' यानी IRC का 81वां अधिवेशन (IRC 81st session) उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Uttar Pradesh Public Works Department) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हवाले से बताया गया था कि इस कार्यक्रम में सड़क निर्माण से जुड़ीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 2,000 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं।
क्या है आईआरसी (IRC)?
आईआरसी देश में राजमार्ग और सेतुओं के निर्माण से संबंधित वैज्ञानिकों व अभियंताओं की एक शीर्ष संस्था है, जो राजमार्गों, सेतुओं के निर्माण से जुड़े मानकों, विशिष्टियों का निर्धारण या पुनर्निर्धारण करती है। इस प्रक्रिया के लिए हर साल देश के चयनित स्थानों पर अधिवेशन वार्षिक सत्र का आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने वाले विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, अभियंताओं के बीच राजमार्गों-सेतुओं के निर्माण से जुड़ी नई तकनीकों पर चर्चा और विचार विमर्श होता है।
नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि
इस साल के अधिवेशन में देशभर से लगभग 2500 व प्रदेश से 1000 मार्ग विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और व कई प्रदेशों के शीर्षस्थ अभियंता शामिल होंगे। इसके बारे में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जल्द ही प्रेस वार्ता करेंगे। आईआरसी-2022 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे। साथ ही, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह समेत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं प्रशासक भी उपस्थित रहेंगे।